आयुष्मान भारत योजना में किया अच्छा, हुऐ सम्मानित

देश

मथुरा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन होटल में किया गया, जिसमें अच्छे कार्य करने वाले कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन्होंने आयुष्मान भारत योजना में अच्छा कार्य किया। गांव-गांव जाकर कार्ड बनाए जा रहे हैं।

गोवर्धन रोड स्थित कॉमन सर्विस सेंटर वाकलपुर के संचालक तेज प्रकाश उपाध्याय, गोवर्धन के महेश सैनी, दीपक शर्मा, गौरव अग्रवाल शहरी क्षेत्र, पूजा सतोहा,राया से सतेन्द्र पाल,फरह से बंशी, माधव महावन से आदि संचालकों को प्रशस्ति पत्र जिला सर्विलांस अधिकारी डा.मुनीष पौरूष ,अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग प्रभाकर पांडेय,आईएमए के पूर्व सचिव डा.आशीष गोपाल आदि अतिथियों ने सम्मानित किया। अतिथियों ने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर संचालक मेहनत से कार्य करें और लोगों को अच्छी सेवाएं दें। इनको सरकारी लाभकारी योजनाओं की जानकारी दें। बाकलपुर सेंटर के तेज प्रकाश ने भी उपलब्ध कराई जा रहीं सेवाओं की जानकारी दी। जिला प्रबंधक कॉमन सर्विस सेंटर प्रदीप दीक्षित,सुमित पचौरी, सुनील चौधरी,दीपांशु यादव, संदीप त्यागी,एचडीएफ सी बैंक के विजय,इश्योंरेंस कंपनी से लल्लन बिहारी, आदि उपस्थित थे।

Spread the love