भुगतान न होने पर आशाओं ने सीएमओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

टॉप न्यूज़

मथुरा। भुगतान न होने पर स्वास्थ्य विभाग की आशाओं ने शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की। मांग की कि जल्द भुगतान कराया जाए। सीएमओ ने आश्वासन दिया कि जल्द भुगतान होगा। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की आशा सीएमओ कार्यालय पर एकत्रित हुईं। कार्य करने के बाद भी भुगतान न होने पर इनके द्वारा धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। नारेबाजी की गई। इससे कार्यालय में अफरा-तफरी मची रही। आरोप लगाए गए कि लंबे समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है। इससे परेशानी हो रही है। धरना-प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर सीएमओ डा.एके वर्मा डीपीएम संजय सिहोरिया के साथ बाहर पहुंचे। डा.सोनू चतुर्वेदी,डा.भूदेव सिंह, डा.मुनीष पौरूष,डा.चित्रेश आदि भी मौजूद रहे। आक्रोशित आशाओं को अवगत कराया कि भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। दो माह का भुगतान बाकी है।
प्रदर्शन में छाता,बरसाना,नंदगांव, बलदेव, मांट आदि क्षेत्रों की आशा मौजूद थीं। इससे पूर्व आशाओं ने डिप्टी सीएम को भी ज्ञापन सौंपा था। डीपीएम संजय सिहोरिया ने बताया कि पहले इनका भुगतान ब्लॉक स्तर से होता था। अब इस व्यवस्था को बदल दिया गया है।

Spread the love