- विश्व जनसंख्या स्थिरता अभियान से पूर्व दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा प्रारंभ, परिवार नियोजन के साधन अपनाने के बारे में पूछे जा रहे सवाल
मथुरा। विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा से पूर्व दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा प्रारंभ हो गया है। आशाएं सोमवार से घर-घर जाकर उन युवा दंपत्ति से संपर्क करने में जुट गयी हैं, जिनको परिवार नियोजन के साधन अपनाने की जरूरत है। उन्हे आज से परामर्श दिया जाने लगा। जाने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।
दंपत्ति संपर्क पखवाड़े में काउंसलिंग के दौरान युवा दंपत्ति को समझाया जा रहा है कि वे सीमित परिवार के लिए कौन सा गर्भ निरोधक उपाय पसंद करते हैं?
सीएमओ डॉ रचना गुप्ता जनसंख्या पखवाड़े से पूर्व दंपति संपर्क अभियान को सफल बनाने में जुट गई हैं। ये पखबाडा 11 जुलाई तक चलेगा। इसमें हर जिले, ब्लाक और गांव में मोबाइल पब्लिसिटी वैन से परिवार नियोजन का संदेश जोर-शोर से प्रचारित और प्रसारित किया जाएगा। इस बार के कार्यक्रम में डिजिटल प्लेटफार्म जैसे वाट्सएप, एसएमएस की पूरी मदद ली जाएगी।
सीएमओ डॉ गुप्ता ने बताया कि 11 जुलाई से विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की शुरूआत होगी। इसमें पात्र लाभार्थी को दो महीने के लिए गर्भ निरोधक गोली और कंडोम वितरित करने के साथ ही अंतरा और कापर-टी अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े मे लगातार प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। इनमें जन जागरूकता के कार्यक्रम खासतौर से उन परिवारों के लिए शुरू होंगे, जिन्हें परिवार नियोजन में नसबंदी या अन्य साधन अपनाने की जरूरत है।