नई बहुओं को आशा और आशा संगिनी प्रदान करेंगी ‘नई पहल किट’

टॉप न्यूज़

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाता के प्रभारी ने आशा और आशा संगिनी की बैठक में ‘नई पहल किट’ प्रदान करायीं

किट में गर्भनिरोध सामग्री, नई बहुओं से पहला बच्चा निश्चित अंतराल पर पैदा करने का दिया सुझाव

मथुरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाता पर नव नियुक्त चिकित्सा अधीक्षक प्रभारी डॉ शैलेंद्र तोमर ने आशा, आशा संगिनी एवं एएनएम की बैठक बुलाई।
बैठक में परिवार नियोजन के समस्त साधनों को लक्ष्य दंपत्तियों तक पहुंचाने पर विचार-विमर्श किया गया।
जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ श्रीमती सविता पांडेय ने बैठक में प्रतिभाग किया।
श्रीमती पांडेय ने बताया कि गांव में आयोजित होने वाले समस्त वीएचएनडी सत्र पर बास्केट ऑफ चॉइस उपलब्ध कराए जाने एवं उसके द्वारा लक्ष्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के समस्त साधनों पर परामर्श देने हेतु निर्देशित किया गया।
अधीक्षक डॉ शैलेंद्र ने समस्त आशा बहनों से कहा कि वे क्षेत्र में ‘नई पहल किट’ हर नव दंपत्तियों को दें। ये किट आशा बहनों को वितरित की गईं। किट के जरिए ससुराल में आयी नई बहू परिवार नियोजन के बारे में जागरूक होंगी। वे पहला बच्चा पैदा करने में एक अंतराल रखेंगी। विदित हो कि छाता की तरह जनपद भर की सभी 1788 आशा नव दंपतियों को यह किट प्रदान करेंगी। इसके निर्देश सीएमओ डॉ रचना गुप्ता पहले ही दे चुकी हैं।

—‘
क्या है नई पहल किट?

मथुरा। नव दंपति को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नई पहल कीट के नाम से पैकेट दिया जाता है। पैकेट में बधाई पत्र जूट का बैग, विवाह पंजीकरण फार्म, जागरूकता पंपलेट, कंडोम, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली, गर्भ जांच किट, अलंकरण स्वच्छता बैग होता है। यह बैग आशा के माध्यम से नव दंपति के बीच वितरित किया जाता है। इसके लिए आशा को प्रोत्साहन राशि भी मिलती है।

Spread the love