मिट्टी की क्राकरी एवं आर्गेनेक उत्पाद किए गए पंसद: राधिका विहार में ‘आरियाना वेलनेस सेंटर’ का शुभारंभ

देश

मथुरा। राधिका विहार में आरियाना वेलनेस सेंटर का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ विधि विधान से हो गया है। अतिथियों ने मिट्टी की क्राकरी एवं आर्गेनेनिक उत्पादों का अधिक पंसद दिया। सुझाव भी दिए गए कि सेंटर को अधिक देर तक खोला जाए, जिसके तहत फार्मेसी 24 घंटे खोली जाएगी।

बरेली से आए उद्योगपति प्रभात किशोर अग्रवाल एवं प्रतिभा अग्रवाल(माता-पिता), एलवर्ड ग्रुप के चेयरमैन एसएन द्विवेदी,संचालक डॉ.आशीष गोपाल,डॉ,रूपा गोपाल ने सेंटर का शुभारंभ पूजा अर्चना के बीच फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए मैनेजर दिलीप भारद्वाज ने सेंटर के बारे में जानकारी दी और एक-एक आर्गेनेनिक उत्पाद की विशेषता बताई। मिट्टी क्राकरी के बारे में बताया गया। इसके अलावा सेंटर में उपलब्ध अन्य चीजों के बारे में भी जानकारी दी और सेंटर खोलने का उद्देश्य बताया। भ्रमण के दौरान अतिथियों एवं आए लोगों ने मिट्टी की क्राकरी एवं आर्गेनिक उत्पादों को अधिक पसंद किया। एक्सपोर्ट क्वालिटी की चाय,चावल आदि खाद्य पदार्थों भी पसंद किए गए। सुझाव भी दिया गया कि सेंटर को देर रात्रि तक खोला जाए,जिस पर विचार करने का आश्वासन संचालक डॉ.आशीष ने दिया। बताया कि मरीजों एवं अन्य लोगों के लिए ऑन लाइन एवं होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। सभी का आभार व्यक्त डॉ.आशीष एवं डॉ.रूपा ने किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, रिफाइनरी के डीजीएम डॉ. डी नागपुरे, उमा मोटर्स के संचालक उद्योगपति पवन चतुर्वेदी, पीयूष चतुर्वेदी, डॉ.बीएम गुप्ता, डॉ.विपिन कुमार, डॉ.एसके वर्मन
, डॉ. डीपी गोयल, डॉ. अशोक अग्रवाल, आईएमए के अध्यक्ष डॉ संजय गुप्ता, सचिव डॉ.प्रवीन गोयल, डॉ.मुकेश जैन, डॉ.निधि जैन, डॉ. नीता वर्मन, डॉ.नगेन्द्र गौड़, डॉ प्रीत रंजन, डॉ.अनिल अग्रवाल, डॉ.प्रमोद गोयल, डॉ.निर्विकल्प, डॉ.पवन, डॉ.शोभित, तेज प्रकाश मित्तल, संजय जिंदल, नीरभ निमेष, अभिषेक अग्रवाल, विशाल, लता गोयल, मोहित अग्रवाल, नीता अरोड़ा, श्याम सुंदर बंसल आदि चिकित्सक, उद्योगपति, अधिवक्ता, राजनैतिक दलों के नेता आदि मौजूद रहे।


एक ही छत के नीचे यह मिलेगा
इस सेंटर पर आपको मिट्टी का कुकर, बोतल, विरयानी हांडी, जग, कप, दही जमाने का बर्तन, वाटर प्यूरीफायर,कढ़ाई,गिलास,प्लेट आदि सामान अच्छी मिट्टी के मिलेंगे। गुणवत्ता परक आर्गेनिक खाद्य पदार्थ मिलेंगे। इसमें 17 प्रकार की हर्बल टी,आर्गेनिक आटा,दाल,चावल,तेल,मसाले आदि खाद्य पदार्थ एक्सपोर्ट क्वालिटी के मिलेंगे। गौशाला का असली गाय का घी भी आपको मिलेगा। आर्गेनिक फ्रू ट जूस के अलावा मदर केयर,बेबी केयर का सामान भी इसी सेंटर में मिलेगा। कास्टमेटिक एवं सर्जीकल का सामान भी उपलब्ध रहेगा। कोल्ड चेन में इंसूलिन और सभी प्रकार की वैक्सीन,दवा,सर्जीकल आइटम एवं सर्जीकल का सामान इस सेंटर पर मिलेंगी।

Spread the love