कम वैक्सीनेशन होने पर नई बस्ती पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, किया जागरूक
मथुरा। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में कैंप लगाया गया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया और भ्रांतियां दूर कीं। टीके कम लगे। इसकी जानकारी डीएम एवं सीएमओ को दी गई है।
शासन के निर्देश पर जगह-जगह वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किए जा रहे हैं,जिससे क्षेत्रीय लोगों के टीके लग सकें। उन्हें घर के निकट ही सुविधा मिले। इसके क्रम में मंगलवार को सीएमओ डा.रचना गुप्ता के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नई बस्ती क्षेत्र में कैंप लगाया। लोगों को बुलाया गया,लेकिन उनके द्वारा रूचि नहीं दिखाई गई। इस सूचना पर आरआरटीम के नोडल एव कंट्रोल रूम प्रभारी डा.भूदेव सिंह,डा.रवीन्द्र यादव क्षेत्रीय पार्षद के साथ पहुंचे। चिकित्सक एवं पार्षद ने क्षेत्रीय लोगों को कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक किया। इसके लाभ बताए। बताया कि वैक्सीन लाभकारी है सभी वैक्सीन लगवाएं। उनकी भ्रांतियों को दूर किया। कैंप में शाम तक 20 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। डा.भूदेव सिंह ने बताया कि मुस्लिमों को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया और टीका लगवाने की अपील की। यहां जागरूकता की कमी है। डीएम नवनीत चहल एवं सीएमओ के अलावा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.राजीव गुप्ता को अवगत कराया। इससे पूर्व क्षेत्र में महापौर डा.मुकेश आर्यबंधु भी पहुंचे और वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक किया।