कोरोना: लाभार्थियों से कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने की अपील

टॉप न्यूज़

-दो लाख 93 हजार से अधिक लाभार्थी लगवा चुके वैक्सीन,किया जा रहा जागरूक
-वैक्सीनेशन को भेजे जा रहे मोबाइल फोन पर मैसेज,कराई जा रहीं कॉल
मथुरा। जनपद में करीब आठ हजार लाभार्थियों के को वैक्सीन लगनी है। दूसरी डोज के लिए मैसेज भी जा रहे हैं। दूसरी डोज को लेकर विभाग गंभीर है। इधर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह वैक्सीन लगवाएं।

कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत होने के बाद जनपद में करीब 30 हजार लाभार्थियों ने को वैक्सीन लगवाई। प्रथम डोज लगने के बाद 28 दिन बाद दूसरी डोज लगनी है। ऐसे करीब आठ हजार लाभार्थी हैं। कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने को लेकर लाभार्थियों को मैसेज एवं फोन भी कराए जा रहे हैं। निर्धारित समय में वैक्सीन न लगवाने पर पहली डोज का असर कम हो जाएगा। को वैक्सीन जिला अस्पताल,पुलिस लाइन एवं यमुना पार स्थित लक्ष्मीनगर सेंटर पर लग रही है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.राजीव गुप्ता ने बताया कि अब तक दो लाख 93 हजार से अधिक लाभार्थी वैक्सीन लगवा चुके हैं। 50 हजार से अधिक के दूसरी डोज लगी है। कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगने का समय आ गया है। वैक्सीन लगवाने लाभार्थी पहुंच रहे हैं। फिर भी लोगो ंको जागरूक किया जा रहा है। कारण समय पर दूसरी डोज लगना आवश्यक है। अन्यथा प्रथम डोज का असर कम हो जाएगा। अपील की कि ग्रामीण क्षेत्रों में 45 प्लस वाले कोरोना वैक्सीन टीमों से लगवाएं।

Spread the love