400 बच्चों ने चखा स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद
पाठ्य संबंधित समान का भी किया गया वितरण
मथुरा। विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर आज मसानी स्थित मुकुंद विहार में स्ट्रीट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अन्नपूर्णा फाउंडेशन मथुरा द्वारा सत्कार कार्यक्रम के माध्यम से अलग-अलग स्ट्रीट स्कूलों के 400 बच्चों का सत्कार किया गया।
मुकुंद विहार में आज जब छोटे छोटे नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा अपने मनपसंद व्यंजनों की स्टॉल देखी तो नन्हे-मुन्ने बच्चों के मन में उन्हें खाने की खुशी देखी गई इससे बड़ा पल और हकीकत में विश्व खाद दिवस का सही मायना दिखाई दिया। अन्नपूर्णा फाउंडेशन के तत्वाधान में विश्व खाद्य दिवस पर मथुरा में संचालित उत्थान स्ट्रीट स्कूल, हेल्पिंग हैंड सोसायटी स्ट्रीट स्कूल और हमारा बचपन स्कूल के लगभग 400 सौ बच्चों को एक जगह एकत्रित कर उन बच्चों को वह व्यंजन खिलाना जिनकी की सिर्फ वह कल्पना कर सकते हैं उनके सपने को आज सच करने का बीड़ा उठाया। अन्नपूर्णा फाउंडेशन ने जिसने स्ट्रीट स्कूल में पढ़ने वाले 400 बच्चों के लिए अलग अलग व्यंजन की स्टॉल लगवाई तो दूसरी ओर उन सभी बच्चों के पाठ्यक्रम संबंधी सामन का वितरण भी किया गया। जिसमे अन्नपूर्णा फाउंडेशन के अन्नमित्रों ने अपने अपने सहयोग से योगदान किया।
कार्यक्रम में अन्नपूर्णा फाउंडेशन के संस्थापक राहुल अग्रवाल ने बताया कि अन्नपूर्णा फाउंडेशन मथुरा लगभग पिछले 4 वर्षों से लगातार शहर में चार केनोपी और एक अन्नपूर्णा रथ के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 600 असहाय, जरूरतमंद और गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध कराती है और अन्नपूर्णा फाउंडेशन के दूसरे प्रकल्प अन्नपूर्णा वस्त्रपूर्णा के माध्यम से जरूरतमंदों को तन ढकने के लिए वस्त्र का भी वितरण किया जाता है। वही अन्नपूर्णा के अन्नमित्र गौरव गोयल ने बताया कि कोरोना जैसी भयानक महामारी में भी अन्नपूर्णा फाउंडेशन के अन्नमित्रों के कदमों को नहीं रोक पाई और एक समय ऐसा था जब कोरोना महामारी के कारण बहुत से परिवारों पर आर्थिक संकट आने के कारण खाने की दिक्कत आ गई तो अन्नपूर्णा फाउंडेशन की टीम पूरे शहर में घूम घूम कर जरूरतमंद व असहाय लोगों को बना हुआ खाना और सूखी खाद्य सामग्री प्रतिदिन वितरण करती थी।
कार्यक्रम में पधारे रामलीला सभा के सभापति जयंती प्रसाद अग्रवाल जी ने अपने व्यक्तित्व में कहा कि वह लगभग 3 साल से अन्नपूर्णा फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं और प्रतिदिन अन्नपूर्णा फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्य को देखते हैं और जहां जहां में जाते हैं वह हर जगह अन्नपूर्णा फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की चर्चा करते हैं और लोगों को अन्नपूर्णा फाउंडेशन से जुड़ने के लिए कहते हैं जयंती प्रसाद जी ने बताया कि अन्नपूर्णा फाउंडेशन जिस तरह से असहाय और गरीबों की प्रतिदिन सेवा करती है वह बहुत सराहनीय है। प्रमुख समाज सेवी प्रमोद गर्ग कसेरे जी ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि जो कार्य अन्नपूर्णा फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है वह बहुत सराहनीय है और अन्नपूर्णा फाउंडेशन की प्रगति की ईश्वर से कामना करते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा मां अन्नपूर्णा के चित्रपट के आगे दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयंती प्रसाद अग्रवाल, प्रमोद गर्ग कसेरे,
महेश चंद जी कसेरे, नवीन मित्तल, राजेश अग्रवाल बजाज, राजेन्द्र अग्रवाल हाथी वाले, रामनिवास अग्रवाल,जिला सूचना अधिकारी प्रशांत सुचारी, प्रभात अग्रवाल, शशि भानु गर्ग अतिथि मौजूद रहे।
वही अन्नपूर्णा फाउंडेशन के अन्नमित्रों में राहुल अग्रवाल, भरत अग्रवाल,अखिल, वैद प्रकाश, जयगोपाल,कन्हैया गर्ग, कन्हैया सराफ, राजेश, नितिन मित्तल, अंकुर सराफ, मुकेश गुप्ता, गज्जू भाई, गौरव गोयल, मधुर, मयूर, यतेन्द्र, तन्मय सराफ का सहयोग रहा।