किसानों से अभद्रता से नाराज भाकियू अम्बावता ने एक्सप्रेसवे टोल पर किया कब्जा

देश

भाकियू कार्यकर्ताओ ने दो घण्टे तक टोल फ्री कर विना शुक्ल दिए निकाले वाहन

बाजना। यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल पर किसानों के साथ अक्सर हो रही अभद्रता से नाराज व कृषि कानूनों को वापिस लिए जाने की मांग को लेकर भाकियू अम्बावता ने मंगलवार को टोल पर जमकर हंगामा काटा,दावा किया जा रहा है कि करीब दो घण्टे तक दोनों साइड में टोल फ्री कराकर सैकड़ो वाहन फ्री निकाले।
मंगलवार दोपहर भाकियू अम्बाबता के जिला मीडिया प्रभारी शिवकुमार तौमर अपनी कार से मथुरा जा रहे थे मांट टोल पर पहुंचते ही टोल कर्मियों ने उनकी गाड़ी ये कहते हुए रोक दी कि आपकी गाड़ी का मैसेज नही है जिला मीडिया प्रभारी शिवकुमार तौमर के बार बार कहने पर भी उनकी गाड़ी नही निकाली इसके बाद जिला मीडिया प्रभारी अपनी गाड़ी बन्द कर वही बैठ गए और जिला अध्यक्ष राजकुमार तौमर को फोन कर गाड़ी रोकने की सूचना दी थोड़ी देर बाद जिला अध्यक्ष राजकुमार तौमर मंडल अध्यक्ष लेखराज प्रधान तहसील अध्यक्ष मांट सोनवीर चौधरी सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ मांट टोल पहुंच गए और दोनो साइड के सभी बूथों को कब्जे में लेकर टोल फ्री करा दिया भारतीय किसान यूनियन अम्बाबता के कार्यकर्ताओं द्वारा अचानक टोल पर कब्जा कर टोल फ़्री कराने और हंगामे की खबर सुनते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए और बड़ी तादाद में पुलिस बल टोल पर पहुंच गया।
टोल बूथों पर कब्जे के बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि टोल प्रबन्धन द्वारा अक्सर किसानों के साथ अभद्रता की जा रही है और किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं से जबरन टोल वसूला जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड भी उबड़ खाबड़ पड़े हैं।जिनकी ओर टोल प्रबन्धन का ध्यान नही है। जिलाध्यक्ष राजकुमार तौमर ने कृषि कानूनों को वापिस लिए जाने की बात भी कही। और यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे शीध्र नाली बनाने की मांग करते हुए कहा की किसानों की मांगों का शीघ्र निस्तारण नही किया गया तो आज दो घण्टे टोल फ्री कराया गया है आवश्यकता पड़ी तो परमानेंट टोल फ्री कराया जाएगा।यूनियन का छोटे से छोटे कार्यकर्ता राजकुमार तौमर है किसी भी कार्यकर्ता के मान सम्मान से समझौता नही किया जाएगा। बाद में टोल प्रबन्धक आरबी सिंह के आश्वासन के बाद किसान टोल से सशर्त हटने को तैयार हुए।
धरना प्रदर्शन में लेखराज प्रधान मंडल अध्यक्ष आगरा उदयवीर सरपंच भूपेन्द्र चौधरी लालसिंह तौमर जिला अवधेश रावत मुकेश रावत मुकेश प्रधान सोनवीर प्रधान अंशू नौहवार चन्द्रपाल सिकरबार उदयवीर चौधरी अमित चौधरी रतन बाबा जितेंद्र तौमर शिवम हरिपाल प्रधान विकास शर्मा खुशी पहलवान सत्तो चौधरी केदार चौधरी कौशलेंद्र सिंह विनोद सोलंकी चरनसिंह मानसिंह चाचा रिंकू भारद्वाज मुकेश ठाकुर अमित अग्रवाल सुनील कुमार मनीष ठाकुर महेश काका अमित चौकडा प्रेमवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट -शिवकुमार तौमर

Spread the love