आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने लिया ”बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षण प्रशिक्षण’
- आंगनबाड़ी केन्द्रों पर महिला कार्यकर्ता खेल खेल में बच्चों में पैदा करेंगी पढ़ाई की ललक
मथुरा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ‘प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षण-प्रशिक्षण’ दिया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण के बाद वह कार्यकर्ता उन बच्चों में स्कूली पढ़ाई की ललक पैदा करेगी, जिनकी उम्र अभी खेलने की है। ये बच्चे आंगनवाड़ी केंद्रों पर बुलाए जाएंगे। उन्हें खिलाया जाएगा और उनके अंदर पढ़ाई की ललक पैदा की जाएगी।
इस प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को बाल्यावस्था देखभाल, शिक्षण परिचय, पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का स्वरूप कैसा हो, बच्चों के सीखने की बुनियाद रखने हेतु खेल खेल में गतिविधि आधारित शिक्षण, बाल मनोविज्ञान, बाल विकास, दैनिक दिनचर्या, रचनात्मक कार्य, आंगनवाड़ी केंद्रों की सजावट आदि विषयों से ट्रेंड किया जा रहा है।
जनपद मथुरा में विकास खंड नगर क्षेत्र मथुरा वृंदावन का प्रशिक्षण 27 जनवरी 21 से प्रारंभ होकर कुल 13 सत्र में 285 आंगनवाड़ी कार्यकदाताओं को मनोहर शाहा शिक्षा निकेतन मुर्गा फाटक मथुरा पर दिया गया।
प्रशिक्षण का समापन जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीमती मधु शर्मा, जिला महामंत्री सतपाल चौधरी, जिला मंत्री देवेश पाठक, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती उमा देवी, सीडीपीओ योगेन्द्र सिंह , मनोहर शाह शिक्षा निकेतन विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती अनंदिति शाह, श्री रूपन शाह ,एसआरजी रंजना श्रीवास्तव, एसआरजी शिवकुमार की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी रविंद्र चौधरी ने किया।
इस मौके पर श्रीमती महारानी द्वारा सरस्वती वंदना श्रीमती ममता शर्मा द्वारा स्वागत गीत, श्रीमती नीतू अग्रवाल द्वारा भाव गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । इसके साथ साथ श्रीमती राजेश्वरी द्वारा भक्ति गीत मास्टर ट्रेनर वंदना सक्सेना द्वारा मन मोहक भाव गीत पूरे जोश से प्रस्तुत किया।
प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए मधु शर्मा द्वारा उनको इस प्रशिक्षण के पश्चात अपने आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों को प्रशिक्षण में सिखाई गई विभिन्न गतिविधियों एवं विधाओं के माध्यम से बच्चों को खेल खेल में शिक्षा देने हेतु आव्हान किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र जिला अध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा द्वारा प्रदान किए गए । कार्यक्रम अंत में खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती उमा देवी द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रशिक्षणार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस मौके पर सक्सेना श्रीमती शशि मिश्रा , बीएलटी संदर्भदाता श्रीमती पूर्णिमा पांडेय श्रीमती निर्मल गौतम लज्ज्वती उपस्थित रहे।