-परंपरागत रूप से सभी एक दूसरे से गले मिले, साल भर के गले शिकवे किए दूर
जुबली पार्क के परंपरागत होली मिलन समारोह पर कोरोना की छाया, मास्क लगाकर गले मिले
मथुरा। कन्हैया की नगरी में होली पर्व प्रेम और उमंग के साथ मनाया गया। इस त्यौहार पर लोग एक दूसरे से दिन में होली खेले और सायं डैपियर नगर के जुबली पार्क में परंपरागत रूप से सभी एक दूसरे से गले मिले। साल भर के गले शिकवे दूर किए।
सोमवार को धूल के दिन होली मिलन का मुख्य आयोजन जुबली पार्क में सायं चार बजे से लेकर सात बजे तक चला। इसमें ब्रज के विभिन्न धर्म, जाति, दल और वर्गों के लोग आपस में गले मिले व गुलाल लगाया। इस होली मिलन में तमाम सामाजिक, जातीय, राजनैतिक, व्यापारिक व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने कैंप लगाए। इन कैंप में बैनर लगाए थे।
जैसे जैसे इन कैंप पर लोग आते गये, उन पर पहले से मौजूद पदाधिकारियों ने आगे बढकर दूसरे लोगों को गले लगाया व उनका स्वागत किया।
इस मौके पर जुबली पार्क में पहला कैंप नगर निगम की ओर से लगाया गया था, जिसमें नगर आयुक्त डा मुकेश आर्य बंधु और नगर आयुक्त अनुनय झा आईएएस के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा और महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल आदि पदाधिकारी एक दूसरे से गले मिलते रहे। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर भी लोगों से गले मिले।
नव वर्ष मेला समिति ने मेले के लिए पर्चे बांटे। बाल्मीकि समाज समिति, सारथी संस्था, आम आदमी पार्टी ने भी अपनी ओर से भी कैंप लगाये।
पार्क का पहला कैंप लाफिंग एंड जॉगिग क्लब का था, इस पार्क में सुबह टहलने वाले लोग एक दूसरे से होली मिल रहे थे।
जन कल्याण समिति, जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी, द बार एसोसिएशन, विश्व हिंदू परिषद, गौतम ब्राह्मण महासभा, लोधी जागृति मंच, समाजवादी पार्टी, कौमी एकता मंच, नगर सैनी समाज संगठन, युवा वार्ष्णेय समाज समेत तमाम संगठनों ने अपने कैंप लगाए।
इस अवसर पर रालोद नेता कु. नरेंद्र सिंह, आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अजय गौतम, पत्रकार चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार, रवि भारद्वाज, कांग्रेस के उमेश शर्मा, गंगाधर अरोड़ा, प्रदीप श्रीवास्तव, विजय गोयल, महेंद्र चौधरी, तनवीर अहमद, आशीष चतुर्वेदी, मनोज चौधरी, बिजेंद्र पोइया, दीपक गोस्वामी, सुभाष सैनी, भोला यादव, संघ रतन सेठी व सौरभ चौधरी आदि भी मौजूद रहे।
इस बार के होली मिलन में कोरोना के कारण कम लोग पहुंचे। बहुत से लोग एहतियात के तौर पर मास्क लगाए हुए थे।