मथुरा। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 की समीक्षा की। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी नियमित रूप से समीक्षा कर यह सुनिश्चित करें कि अस्पतालों में अतिरिक्त बेड, ऑक्सिजन बेड और वेंटिलेटर की तत्काल व्यवस्था हो। साथ ही कॉल पर एंबुलेंस समय से पहुंचे, रैपिड रेस्पॉन्स टीम मुस्तैद रहें तथा टेस्टिंग और वैक्सीनेशन में लोगों को कोई असुविधा न हो। इसके अलावा, मेडिकल स्टाफ और अन्य कोरोना की सुविधा व सुरक्षा में कोई लापरवाही न हो। उन्होंने नगर आयुक्त अनुनय झा को निर्देश दिए कि नगर निगम और प्रशासन आवश्यकता अनुसार माइक्रो कंटेनमेंट जोन तैयार करें तथा नगर में सेनेटाइजेशन का कार्य निरन्तर होता रहे।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि संदेश ऑडियो-विज़ुअल माध्यम से सार्वजनिक स्थलों पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और सरकारी वाहनों से लगातार प्रसारित कर जागरूकता बढ़ाने का भी काम किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने आमजन से बेवजह घर से न निकलने की अपील की। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के डर से नहीं बल्कि अपनी और अपनों की सुरक्षा की खातिर ‘दो गज दूरी-मास्क है जरूरी’ का पालन करें।
श्री शर्मा ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार साफ सफाई तथा सैनिटाइजेशन का कार्य निरंतर होता रहे और ग्रामीण वासियों को कोविड-19 के प्रति जागरूक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कोविड-19 हॉस्पिटल पर नियुक्त सभी डिप्टी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि आने वाली सभी शिकायतों का समय से निस्तारण करें और किसी भी मरीज को कोई परेशानी ना होने दें।
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लगातार 24 घंटे लोगों की सेवा और सुरक्षा में जुटे स्वास्थ्य, तथा सफाई कर्मचारियों सहित पुलिस व अन्य कोरोना योद्धाओं के जज्बे को सेल्यूट करते हुए कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी कोरोना वायरस को परास्त करेंगे।
बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, नगर आयुक्त अनुनय झा, सभी डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।