–वर्तमान में आलोक प्रसाद आईपीएस की ट्रेनिंग करने गए हैं हैदराबाद
-परिवार में खुशी का माहौल,परिजनों दी जा रहीं बधाईयां
मथुरा। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी 2021) परीक्षा में कर्मयोगी नगर टेकमेन सिटी निवासी सेवानिवृत्त लेखपाल सच्चिदानंद के पुत्र आलोक प्रसाद ने 334 वीं रैंक प्राप्त की है। कैटेगिरी रैंक 14 है। परिणाम घोषित होने के बाद आलोक, पिता एवं परिजनों को बधाईयां दी जा रही हैं।
वर्तमान में आलोक आईपीएस की ट्रेनिंग करने हैदराबाद गए हैं। इससे पूर्व उनका चयन प्रथम प्रयास में एसडीएम पद पर हुआ था। हाईस्कूल भार्गव स्कूल चंदनवन, इंटर दीवान सिंह इंटर कॉलेज अकोश, बीटेक सिविल आईआईटी कानपुर से की है। दिल्ली में कोचिंग की और फिर बाद में घर पर परीक्षा की तैयारी करते रहे। बड़ा भाई अमित प्रसाद गंगटोक सिक्किम में इंजीनियर हैं। छोटी बहन अमिता गौतम एमए एमफिल,पूजा गौतम राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बिजनौर से बीटेक कर रही हैं। मां रामसखी ग्रहणी हैं। पिता सच्चिदानंद ने बताया कि यूपीएससी परीक्षा पास करने पर परिवार के सभी सदस्य खुश हैं। आज के समय में शिक्षा का बहुत महत्व है। सभी मेहनत से पढ़ाई करें और आगे बढ़ें ।