श्रीकृष्ण जी की नगरी को और अधिक आकर्षित बनाया जाये
मथुरा। ब्रजतीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र ने एमवीडीए के सभागार में मथुरा, वृन्दावन, गोवर्धन आदि तीर्थ स्थालों के यातायात व्यवस्थाओं को सुचारू ढंग से चलाने के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं निर्माणाधीन एजेन्सियों के साथ बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, उपाध्यक्ष एमवीडीए नगेन्द्र प्रताप, नगर आयुक्त अनुनय झा, उप जिलाधिकारी सदर प्रशांत नागर के साथ सभी उप जिलाधिकारीगण एवं निर्माणाधीन एजेन्सियों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में जनपद मथुरा में द्वारिकाधीश मन्दिर से होलीगेट तक, श्रीकृष्ण जन्मभूमि समीपस्थ क्षेत्र, स्टेट बैंक तिराहे से गोवर्धन चौराहा तक, वृन्दावन का सम्पूर्ण क्षेत्र, गोवर्धन में दानघाटी मन्दिर पहुँचने का मार्ग, डीग तिराहा, गोवर्धन आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। विभिन्न स्थानों पर पार्किंग बनाने के विषय पर चर्चा हुई। डेम्पीयर नगर में 300 वाहन खड़े करने के लिए नगर निगम को हस्तान्तरण करने, श्रीकृष्ण जन्मभूमि के समीप पार्किंग स्थल के लिए भूमि चिन्हांकिन करने, कलेक्ट्रेट एवं तहसील सदर के समीप पार्किंग स्थल चिन्हित करने पर विचार विमर्श किया गया।
इसी प्रकार वृन्दावन में रूकमणी विहार पार्किंग, वैष्णवी देवी मन्दिर के पास पार्किंग बनाने, श्री बाके बिहारी जी मन्दिर के पास पार्किंग एवं प्रेम मन्दिर के पास में भी पार्किंग बनाने एवं गोवर्धन में नव निर्मित मल्टीलेवल कार पार्किंग का संचालन, बरसाना में नये पार्किंग निर्माण की योजना पर अनेक सुझाव प्रस्तुत किये।
छटीकरा से राधाकुण्ड सर्विस रोड़ पर जलभराव की समस्या, नव निर्मित बस स्टैण्ड की एप्रोच रोड के संबंध में, छटीकरा वृन्दावन रोड पर स्थित बैण्डर्स से बैण्डिंग जोन बनाने, वृन्दावन में स्थित कृष्णा कुटीर के संचालन पर भी गहन समीक्षा की गई।