-अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन प्रतिवर्ष कर रहा वरिष्ठ अग्रजनों का सम्मान : विवेक अग्रवाल
मथुरा। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, मथुरा द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन बहुत ही धूमधाम एवं भव्यता के साथ होटल ईधान पैलेस में आयोजित किया गया, जिसमें समाज के बंधुओं, युवाओं, महिलाओं ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लेकर सामाजिक एकता का परिचय दिया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ अग्र बंधुओं, समाज के वरिष्ठ अग्र माताओं, समाज के सामाजिक सरोकार रखने वाले अग्र चिकित्सकों एवं समाज की विशेष प्रतिभाओं का सम्मान के साथ-साथ अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रमों देख अभिभूत होकर उपस्थित सभी बंधु महाराजा अग्रसेन जी की जय जयकार करने लगे।
महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि किशन चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रमोद गर्ग कसेरे समाजसेवी, अजय कांत गर्ग राष्ट्रीय राष्ट्रीय संयोजक संगठन, जयंती मुख्य संयोजक विवेक अग्रवाल जीएलए विश्वविद्यालय के चीफ फाइनेंस ऑफीसर, जयंती संयोजक अवधेश अग्रवाल गया वाले, अग्र चिकित्सक सम्मान संयोजक संजय जिंदल, वरिष्ठ अग्रजन सम्मान संयोजक अजय अग्रवाल आलू वाले, पुष्पांजलि कार्यक्रम संयोजक पवन अग्रवाल अडूकी वाले, विशेष प्रतिभा सम्मान अनुराधा मित्तल, वरिष्ठ अग्रमाता सम्मान संयोजक अंजना अग्रवाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक दीप्ति अग्रवाल, जिला अध्यक्ष महिला शक्ति अंकिता गोयल आदि द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं माता महालक्ष्मी की आरती के साथ कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ हुआ।
तत्पष्चात् वरिष्ठ अग्रजनों में बांके लाल अग्रवाल, दाऊ दयाल अग्रवाल, विष्णु प्रसाद अग्रवाल, किशोर चंद अग्रवाल, मदन चंद गोयल, किशनलाल गर्ग, चतुर्भुज अग्रवाल, नरोत्तम दास भरतिया, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, जगदीश बंसल, प्रभु दयाल अग्रवाल, दिनेश चंद्र अग्रवाल, महेंद्र कुमार गुप्ता, सुभाष चंद गुप्ता, जगदीश प्रसाद बंसल, सुभाष मित्तल आदि का अतिथियों एवं कार्यक्रम संयोजक अजय अग्रवाल आलू वाले ने पगड़ी बांधकर, माला पहनाकर, दुशाला उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
वरिष्ठ अग्रमाता मालती देवी अग्रवाल, विजयलक्ष्मी गोयल, सरोज भरतिया, सरोज अग्रवाल, कुसुम लता जैन, शकुंतला अग्रवाल, सरला अग्रवाल, सरस्वती देवी, कमलेश गर्ग, कृष्णा अग्रवाल, तारा देवी, सावित्री बंसल, सुमन अग्रवाल, पुष्पा गोयल का महिला शक्ति की दीप्ति अग्रवाल, मधु अग्रवाल, अंकिता गोयल, सोनल अग्रवाल, लक्ष्मी गर्ग, अंजना अग्रवाल, अनुराधा मित्तल, विनीता अग्रवाल, गरिमा सिंघल, गुंजन अग्रवाल, अंबिका बंसल, संध्या अग्रवाल, पूजा अग्रवाल द्वारा सम्मान किया गया।
विशेष प्रतिभा सम्मान में सीए गौरांग बंसल, सीए चेतन अग्रवाल, सीए मनीष गर्ग, सीए महिमा अग्रवाल, सीए चारू गोयल, सीए अंकित अग्रवाल, सीए मनीष अग्रवाल, सीए दीपशिखा बंसल, सीए ऋषभ अग्रवाल, सीए दीक्षा बंसल, सीए अभिनय अग्रवाल, सीए रजत बंसल, यश बंसल के साथ ही इस वर्ष एमबीबीएस डॉक्टर की परीक्षा पास करने वाले डॉक्टर तरुषी अग्रवाल, रिया अग्रवाल एवं पीएचडी करने वालों का भी सम्मान कार्यक्रम संयोजिका अनुराधा मित्तल एवं अतिथियों ने किया। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के डॉक्टर सौरभ सिंघल, डॉ नेहा अग्रवाल, डॉ नरेश अग्रवाल, डॉक्टर दीपशिखा इंजीनियर, डॉक्टर वर्तिका, डॉक्टर संजीव जैन, डॉक्टर नीता जैन, डॉ अशोक अग्रवाल, डॉ मयंक अग्रवाल, डॉ नेहा अग्रवाल, डॉ निर्विकल्प अग्रवाल, डॉ भावना गुप्ता, डॉक्टर चिरदीप अग्रवाल, डॉ आशीष गोपाल, डॉक्टर रूपा गोपाल, डॉ अजय जैन, डॉ चारू जैन, डॉ अंकित अग्रवाल, डॉ सुरांगना अग्रवाल, डॉ सचिन अग्रवाल, डॉ श्रुति अग्रवाल, डॉक्टर सौरभ गुप्ता, डॉक्टर प्रशांत गुप्ता, डॉक्टर शैली गुप्ता, डॉक्टर चैतन्य गुप्ता एवं डॉ राजीव गर्ग का भी भव्यता के साथ स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सामाजिक एकता संगठन की मजबूती एवं समाज के निर्बल वर्ग की सहयोग करने की जरूरत पर बल दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संयोजक संगठन अजय कांत गर्ग, प्रदेश अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, जिला अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, संजय जिंदल, अंकित बंसल, सोनू हाथी बाला, पवन अग्रवाल, हपसंज बाला, विजय अग्रवाल, अनुराग सिंघल, अतुल बंसल, रजत गोयल, रोहित चिंटू, प्रियेश अग्रवाल, लक्ष्मी गर्ग, राजेश अग्रवाल वृंदावन वाले, रवि अग्रवाल मास्टर, सुशील गर्ग, अभिषेक अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, माधव अग्रवाल, मनीष अग्रवाल माला वाले, मनोज अग्रवाल, शैलेश बंसल, अमित अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल बर्तन वाले, विपुल अग्रवाल, तनुज सिंघल, नवीन अग्रवाल, सुधीर गोयल, निशा अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, विवेक बंसल, दीप्ति अग्रवाल, मधु अग्रवाल, गरिमा सिंघल, गुंजन अग्रवाल, अंकिता गोयल, सोनल मित्तल, विनीता अग्रवाल सहित काफी संख्या में अग्रबंधु, अग्र माताएं एवं युवा शक्ति मौजूद रही।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य जयंती संयोजक विवेक अग्रवाल, जयंती संयोजक अवधेश अग्रवाल, विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजक पवन अग्रवाल, संजय जिंदल, अजय अग्रवाल, अनुराधा मित्तल, अंजना अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल को राष्ट्रीय संयोजक संगठन अजय कांत गर्ग एवं जिला अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल मुकुट वालों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। अतिथियों का स्वागत जीएलए के चीफ फाइनेंस ऑफीसर विवेक अग्रवाल एवं अबधेश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन अंकिता गोयल ने किया।