आगरा,मथुरा।
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा विजिलेंस टीम ने मथुरा के कोसी क्षेत्र में मंगलवार शाम को कार्रवाई करते हुए पांच जगह बिजली चोरी पकड़ी। चेकिंग को देखने के लिए क्षेत्रीय लोगों की भीड़ लगी रही। बिजली चोरी के मामलों में लाखों का जुर्माना संभावित है।
प्रबंध निदेशक कार्यालय को कोसी में बड़ी चोरी होने की सूचना किसी ने दी। इसका संज्ञान लेते हुए दक्षिणांचल के एमडी अमित किशोर आईएएस ने आगरा विजिलेंस टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विजिलेंस टीम के एई रेड्स जितेन्द्र पाल सिंह,एमडी कार्यालय की पुलिस एस्कार्ट कोसी पहुंचे। क्षेत्रीय एसडीओ एवं जेई को एक स्थान पर बुलवाया गया। यहां टीम कमला नगर क्षेत्र में सूचना के अनुसार बताए गए स्थान पहुंची। आगरा एवं कोसी की संयुक्त टीम ने यहां पानी का प्लांट चोरी से चलते पकड़ा। चार घरेलू कनेक्शनों पर कटिया एवं मीटर बाईपास कर बिजली चोरी की जा रही थी। देर शाम हुई कार्रवाई से क्षेत्र में गड़बड़ी करने वालों में हड़कंप मच गया। टीम ने कार्रवाई की वीडियो एवं फोटोग्राफी की। बिजली चोरी में लाखों रुपये का जुर्माना संभावित है। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा मुख्यालय विजिलेंस टीम के एई रेड्स जितेन्द्र सिंह के अनुसार एमडी के निर्देश पर टीम ने मथुरा के कोसी क्षेत्र के कमला नगर में कार्रवाई की है। एक आरओ प्लांट सहित पांच जगह चोरी पकड़ी हैं।