मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने शिकायत मिलने पर गोवर्धन एसओ को निलंबित कर दिया है। कुछ दिन पूर्व कैंटीन संचालक के उत्पीड़न के संबंध में एसओ बरसाना को भी निलंबित कर दिया गया था।
जनसुनवाई के दौरान एक प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर को प्राप्त हुआ था, जिसमें थाना गोवर्धन के पुलिस कर्मचारियों के विरूद्ध आरोप अंकित किये गये थे। जिसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा की गयी, जांच से प्रथम दृष्ट्या निरीक्षक जितेन्द्र कुमार द्विवेदी, थाना प्रभारी गोवर्धन, उ.नि. योगेश कुमार, मु.आ. पवन कुमार, मु.आ. अमित कुमार एवं आरक्षी मनोहर सिहं दोषी पाये गये, जिनको तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जाँच के आदेश निर्गत किये गए हैं ।