डेढ़ साल बाद स्कूल खुलने पर नन्हे-मुन्ने बच्चों को उपहार बांटे

मथुरा समाचार

वृंदावन की बाल विकास परिषद के सदस्यों ने नवीन चौधरी के नेतृत्व में स्कूल पहुंच कर बच्चों को दी बधाई, पढ़ने को किया प्रोत्साहित

वृन्दावन। कोरोना काल में डेढ़ साल से बंद स्कूलों के दोबारा से खुलने पर श्याम वाटिका स्थित के आर मैमोरियल पब्लिक स्कूल वृंदावन में नन्हे-मुन्ने बच्चों को उपहार वितरित कर खुशियां बांटी गई। ठाकुर बांके बिहारी महाराज से बच्चों की निर्विघ्न पढ़ाई चालू रहने व हर बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई।
बाल विकास परिषद् के तत्वावधान में आज अध्यक्ष नवीन चौधरी एडवोकेट व परिषद के अन्य सदस्यों ने स्कूल पहुंचकर बच्चों को उपहार बांटे।
उन्होने कहा कि कोरोना काल में बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए सरकार द्वारा मजबूरन स्कूलों को बंद किया गया । स्कूल बंद रहने से न केवल बच्चे पढ़ाई से दूर रहे बल्कि मुरझाए से हो गये। आज दुबारा से स्कूल खुलने से बच्चे मुस्कुराए है।
महामंत्री ठाकुर हरिबल्लभ सिंह ने कहा सरकार द्वारा दुबारा से स्कूल खुलने का निर्णय सराहनीय है। पढ़ने-लिखने के बच्चे तरस रहे थे। आज स्कूल आकर बच्चों को बहुत दिनों बाद आनंद मिला है।
इससे पूर्व बच्चों के दुबारा से स्कूल आने पर बाल विकास परिषद् द्वारा सभी बच्चों को उपहार दिए गए। स्कूल आने पर पहले ही दिन उपहार पाकर बच्चे खूब खुश हुए।
इस अवसर पर मुकुंद शर्मा, इन्द्रर सिंह, मनीष वर्मा, विष्णु गोला, आशीष शर्मा, गणेश बघेल, राजू सिंह, शैलेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार गौतम, मनीष शर्मा, अश्विनी मिश्र, सुरेश बघेल, गोपाल शर्मा, निकुंज लिंकन गौतम, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

Spread the love