मोटर दुर्घटना न्यायालय को लेकर दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं ने किया अंदोलन

हाथरस

-मांग को लेकर कल भी करेंगे आंदोलन
हाथरस। जिला एवं सत्र न्यायालय पर आज लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के तत्वावधान में अधिवक्ता आंदोलनरत रहे। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने मोटर दुर्घटना न्यायालय (एमएसीपी कोर्ट) को जिला एवं सत्र न्यायालय में ही स्थापित कराये जाने की मांग करते हुए नारेवाजी की।
बार सचिव हितेंद्र कुमार गुड्डू के मुताबिक वर्तमान में जहां पर एम ए सी पी कोर्ट है, वहां ना तो पार्किंग की ही सुविधा है। ना ही कोर्ट में पहुंचने के लिए सही रास्ता है। एक बहुत छोटा से साइज का जीना है। वर्तमान में एक किसी घरनुमा स्थान पर कोर्ट को स्थापित किए हुए हैं। जहां पर एम एसीपी कोड है, वहां अक्सर जाम लगा रहता है और जिला एवं सत्र न्यायालय से काफी दूर है। अधिवक्ताओं की मांग है की एम ए सी पी कोर्ट को जिला एवं सत्र न्यायालय के समीप या जिला एवं सत्र न्यायालय में ही स्थापित कराया जाए। ताकि वादकारियों के वादों का भी उचित समय पर सुनवाई होती रहे। क्योंकि अधिवक्ताओं को भी वाद कार्यों के लिए कोई दिक्कतें न उठानी पड़े।
इस मौके पर आंदोलन में निष्कर्ष कुमार एड, राधेलाल पचौरी, विनीत शर्मा, यतीश शर्मा, शिवाकांत शर्मा, रोहित दुबे, ललित वार्ष्णेय, रामकुमार गुप्ता, मदन बाबू आदि अधिवक्ता शामिल रहे।

Spread the love