क्लेम कोर्ट की मांग को लेकर जिलाधिकारी का घेराव करेंगे अधिवक्ता

मथुरा समाचार

मथुरा। मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल की मांग को लेकर बार एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को जिलाधिकारी मथुरा का घेराव कर ज्ञापन दिया जाएगा।सभी वकील पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।इस की सूचना जिलाधिकारी एवम जिला जज को देदी गई है।
बार एसोसिशन के अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा एवं सचिव सुनील चतुर्वेदी ने बुधवार को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल की मांग को लेकर 12 दिन से लगातार हड़ताल पर चले आ रहे क्लेम के अधिवक्ता ओ के समर्थन में गुरुवार को सभी अधिवक्ताओं को हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है। बार एसोसिएशन के सचिव सुनील चतुर्वेदी के द्वारा इस संबंध में जिलाधिकारी मथुरा व जिला जज मथुरा को पत्र लिखकर सूचना भेजी गई है ।बार एसोसिएशन के सचिव सुनील चतुर्वेदी के द्वारा बताया गया है कि गुरुवार को अधिवक्ता जिलाधिकारी का घेराव कर उन्हें मोटर एक्सीडेंट क्लेम कोर्ट के फेज ए आम डिग्री कॉलेज से हटाकर जिला न्यायालय परिसर मथुरा अथवा कलेक्ट्रेट परिसर मथुरा में बनवाए जाने के लिए गुरुवार को ग्यारह बजे ज्ञापन सौंपेंगे और साथ ही जिलाधिकारी का घेराव करेंगे यदि जिलाधिकारी के द्वारा सकारात्मक सहयोग नहीं दिया जाता है अधवा क्लेम कोर्ट कैलक्ट्रेट परिसर में नहीं बनाया गया तो अधिवक्ता जिलाधिकारी कार्यालय पर ही अनशन पर बैठ जाएंगे ।
क्लेम का कार्य करने वाले अधिवक्ताओं के समर्थन में बुधवार को धरने पर क्लेम कोर्ट के बाहर बार के सचिव सुनील चतुर्वेदी पूर्व सचिव सतीश शर्मा अजीत ते हरिया भानु प्रताप सिंह बृजेश शर्मा ओमबीर सरस्वत पी के पचौरी रघुनाथ राजावत अशोक सुमन रामवीर यादव अरविंद गौतम सर्वेश सत्येंद्र परिहार मुकेश गौतम अजय चौधरी अशोक दीपक अग्रवाल राकेश राजेश चतुर्वेदी ऋषि गोपाल गौड़ अरविंद सिंह आदि उपस्थित रहे।

Spread the love