मथुरा। मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल न्यायालय को फेज ए आम कॉलेज से हटाकर कलेक्ट्रेट परिसर अथवा जिला न्यायालय परिसर में स्थापित किए जाने के लिए बार एसोसिएशन के नेतृत्व में वकीलों की हड़ताल जारी है । अधिवक्ताओं ने लोक अदालत का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। क्लेम के अधिवक्ता लोक अदालत में किसी भी केस में समझौता दाखिल नहीं करेंगे।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं सचिव सुनील चतुर्वेदी के नेतृत्व में क्लेम कोर्ट को फेज ए आम डिग्री कॉलेज से हटाकर जिला न्यायालय परिसर अथवा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित किए जाने की लिए क्लेम का कार्य करने वाले अधिवक्ताओं की बीसवें वे दिन भी हड़ताल जारी रही। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं सचिव सुनील चतुर्वेदी के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जब तक क्लीन कोर्ट फेज ए आम कॉलेज से नहीं हटाई जाएगी तब तक क्लेम का कार्य करने वाले अधिवक्ता लोक अदालत में किसी भी केस में समझौता दाखिल नहीं करेंगे ।क्लेम कोर्ट की मांग को लेकर अधिवक्ता लगातार बीसवें दिन गुरुवार को भी पर रहे है।लेकिन अभी तक क्लेम कोर्ट को परिवर्तित नहीं किया गया है इसी कारण से लोक अदालत को बहिष्कार करने का निर्णय भी सामूहिक रूप से लिया गया है। जिसमें बीमा कंपनी की ओर से व वादकारियो की ओर से किसी भी क्लेम की फाइल मैं समझौता नहीं दाखिल होगा। शनिवार को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिवक्ताओं के द्वारा तंग आकर बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है । गुरुवार को भी क्लेम का कार्य करने वाले अधिवक्ता फेज ए आम कॉलेज के बाहर हड़ताल पर बैठे रहे।क्लेम कोर्ट जिर्जन स्थान पर बनाई गई है जहा वादकारियों के आने वीए जाने के लिए कोई सार्वजानिक वाहन नहीं ही ।जिसके कारण वकील लगातार हड़ताल पर है।धरने पर बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव सतीश शर्मा अजीत लहरिया, बृजेश शर्मा ओमवीर सारस्वत, अरविंद गौतम राजेश चतुर्वेदी रघुनाथ राजावत अशोक सुमन रामवीर यादव सर्वेश दीपक अग्रवाल सिविल फोरम के पूर्व अध्य्क्ष सुभाष अग्रवाल मदन गोपाल सिंह रामवीर सिंह,शिव कुमार लवालिया,अशोक सिंह नरेन्द्र शर्मा सुधीर शर्मा,शिवचरण गुर्जर सतीश गोतम धीरज गोस्वामी शैलेंद्र सिंह योगेश,दीनदयाल,सुंदर सिंह,अजय, प्राणत शर्मा,रवि,राधेलाल,विजय, हरेंद्र शर्मा,राकेश प्रेम कुमार पचौरी हाकिम सिंह सिसोदिया,सतीश सिंह, आदि उपस्थित थे।