अधिवक्ता सुरक्षा कानून हमारा अधिकार- सुधीर कुमार शर्मा

हाथरस

सेमिनार में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा अधिकार को पाकर रहेंगे
हाथरस। इंटरनेशनल एडवोकेट आर्गेनाइजेशन अधिवक्ता सुरक्षा कानून की मांग करता है। यह हमारा अधिकार है। इसको हम लेकर के ही रहेंगे। हर हाल में अधिवक्ता सुरक्षा हम को चाहिए ही।
यह उद्गार राष्ट्रिय अध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा ने श्रीदाऊजी महाराज सभागार में आर्गेनाइजेशन की हुई सेमिनार में व्यक्त किये। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेश कुमार श्रोती व पूर्व सचिव बालकृष्ण उपाध्याय ने माला पहना कर स्वगत किया। जबकि आर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष त्रिलोकी शर्मा व मीडिया प्रभारी देवेश दीक्षित ने संयुक्त रूप से दाऊ बाबा व माँ रेवती की तस्वीर भेंट की। जबकि अखिल ब्राह्मण परिवार की ओर से पं. दिनेश खारदार ने साफा बंध कर सम्मानित किया। जबकि राष्ट्रीय महासचिव मनोज सक्सेना ने संगठन के संबंध विस्तार से बताते हुए संगठन से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी बताई। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निशा भारद्वाज ने महिला शसक्तिकरण पर जोर देते हुए महिला अधिवक्ताओं महिला सुरक्षा के लिए संगठन में अहम भूमिका निभाने की अपील की। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गोविंद सिंह ने संगठन की गतिविधियों को व्यवस्थित ठंग से सर्क्युलेट करने पर जोर देते हुए संगठन को मज़बूत करने की बात कही।

इस मौके पर महेंद्र कुमार दिवानियां, योगाँश पाराशर, मोहित कश्यप, हेमंत वार्ष्णेय, अमित दीक्षित, यतीश शर्मा, लोधी मुकेश कुमार, रुस्तम सिंह, ललितकिशोर वार्ष्णेय, श्रीकांत सारस्वत, प्रशांत कमल पाराशर, प्रवीण चौधरी, राधेलाल पचौरी, पं. राजेश गौतम, कु.सुनीता,जितनेश शर्मा, संदीप वर्मा, अजेंद्र सिंह व संजय दीक्षित एडवोकेट आदि अधिवक्तागण मौजूद थे।

Spread the love