-अधिवक्ता दंपत्ति से अभद्रता के मामले में कांस्टेबल के संस्पेशन की सराहना की
हाथरस। वादकारी के हित के लिए अधिवक्ता और पुलिस का तालमेल जरूरी है। इसके लिए अधिवक्ता और पुलिस सम्मेलनों की आवश्यकता है। हाल ही में एक कांस्टेबल द्वारा अधिवक्ता दंपत्ति से अभद्रता के मामले में त्वरित कार्यवाही सराहनीय है।
यह उद्गार इंटरनेशनल एडवोकेट आर्गेनाइजेशन द्वारा बुधवार को एसपी विनीत जयसवाल को सौंपे गए ज्ञापन में व्यक्त किये गये। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट बार और एडवोकेट आर्गेनाइजेशन ने संयुक्त रूप से अधिवक्ता दंपत्ति से अभद्रता करने वाले कांस्टेबल शशि के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करते हुए सस्पेंड करने की पहल के लिए एसपी श्री जयसवाल की सराहना भी की। ज्ञापन के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधिवक्ताओंको पुलिस के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही एडवोकेट आर्गेनाइजेशन के सामन्जस्य की पहल को सराहा। इस मौके पर एसपी श्री जयसवाल को एडवोकेट आर्गेनाइजेशन ने सराहनीय पहल के लिए प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष त्रिलोकी शर्मा एडवोकेट, संजय दीक्षित, राधे लाल पचौरी, हेमंत वार्ष्णेय, देवेश दीक्षित, मोहित कश्यप, राजेश गौतम, सत्यप्रकाश कौशिक व लोधी मुकेश कुमार एडवोकेट आदि मौजूद थे।