मथुरा। मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट न मिलने पर कार्रवाई होगी। औषधि निरीक्षक को निरीक्षण में कमियां मिल रही हैं। चेतावनी के साथ सुधार के निर्देश दिए जा रहे हैं। इधर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो.ने सभी दवा विक्रेताओं से निरीक्षण के दौरान सहयोग करने की अपील की है।
शहर एवं देहात क्षेत्रों में संचालित अधिकतर मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट नहीं बैठते हैं जबकि लाइसेंस में फार्मासिस्ट का नाम रहता है। अब ऐसे दवा विक्रेताओं पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है जहां मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट नहीं बैठते हैं। पिछले दिनों नवागत औषधि निरीक्षक प्रेम पाठक ने शहरी क्षेत्र में कुछ मेडिकल स्टोर चेक किए। यहां फार्मासिस्ट न मिलने एवं अन्य कमियां मिलने पर नाराजगी जाहिर की। दवा विक्रेताओं को चेतावनी के साथ सुधार लाने के निर्देश दिए। कहा कि सभी दवा विक्रेता अपने-अपने मेडिकल स्टोर पर दवा का लाइसेंस प्रदर्शित करें। दवा का रखरखाव ठीक एवं बिल बुक अपडेट रखें। औषधि निरीक्षक प्रेम पाठक का कहना है कि मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट मिलना चाहिए। फार्मासिस्ट न मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। दूसरी तरफ कैमिस्ट एसो.के अध्यक्ष भोला यादव एवं महासचिव आशीष चतुर्वेदी ने सभी दवा विक्रेताओं से अपील की है कि वह रिकार्ड अपडेट रखें। लाइसेंस प्रदर्शित करें। निरीक्षण एवं सर्वे में सहयोग करें। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर संपर्क करें।