मीटर रीडरों ने गलत बिल निकाले तो होगी कार्रवाई

टॉप न्यूज़

मथुरा। देहात विद्युत वितरण मंडल द्वितीय के अधीक्षण अभियंता ने मंगलवार को दिन में अपने कार्यालय में मीटर रीडरों के साथ बैठक की। स्पष्ट कहा कि उपभोक्ताओं को समय पर रीडिंग आधरित सही बिल मिलना चाहिए। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई होगी। उपभोक्ता की कोई शिकायत इस कार्यालय में नहीं आनी चाहिए।


कैंट कार्यालय पर एसई देहात विजय मोहन खेड़ा ने मीटर रीडरों के कार्य की समीक्षा की। किस मीटर रीडर ने कितने बिल बनाए उसका रिकार्ड देखा गया। कार्य के दौरान आने वाली उनकी परेशानी के बारे में पूछताछ की। निर्देशित किया कि मई माह में बिलिंग के दौरान यह देखा जाए कि किसी का बिल गलत न बने। उपभोक्ता को मीटर रीडिंग के अनुसार सही बिल उपलब्ध कराना विभाग की जिम्मेदारी है। सभी को समय पर बिल मिल जाना चाहिए। बिल देते समय उपभोक्ता से समय पर बिल जमा कराने की अपील करें। कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। यदि किसी का मीटर खराब या अन्य समस्या है तो संबंधित एसडीओ-जेई को अवगत कराएं,जिससे उसको ठीक कराया जा सके।

Spread the love