विकास कार्यों में हो रही देरी के लिए लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करें डीएम : पं. श्रीकान्त शर्मा

टॉप न्यूज़

मुख्य बिंदु

  • मथुरा-वृंदावन मार्ग में जयसिंहपुरा रोड के चल रहे कार्य में देरी पर डीएम को कार्रवाई के निर्देश
  • शहर भर में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता की लगातार मॉनिटरिंग करें डीएम
  • 10 फरवरी तक एक्सप्रेस वे से कुंभ क्षेत्र तक आने वाली सड़कें हों गड्ढा मुक्त
  • विभागों में समन्वय की कमी से न आए विकास कार्यों में बाधा
  • मथुरा-वृंदावन में हो रहा ऐतिहासिक विकास, विकास कार्यों में कोताही स्वीकार्य नहीं
  • ऊर्जा मंत्री का आग्रह ‘कछु दिना तो गुजारो हमारे उत्तर प्रदेश में।’

मथुरा। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा ने शनिवार को मथुरा-वृंदावन मार्ग में जयसिंहपुरा में जल निगम द्वारा चल रहे सड़क निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया। आमजन को हो रही असुविधा और कार्य में देरी पर उन्होंने डीएम को लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये। ऊर्जा मंत्री ने शेष कार्य विभागों को समन्वय बनाकर जल्द पूरा करने के लिए कहा।

ऊर्जा मंत्री ने डीएम से कहा कि 10 फरवरी तक कुम्भ क्षेत्र तक एक्सप्रेस वे और हाइवे से आने वाले सभी प्रमुख मार्ग गड्ढा मुक्त हों यह सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से विकास कार्यों के दौरान आमजन की सुविधा के लिए ट्रैफिक डायवर्जन को योजनाबद्ध तरीके से करने व एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए।

इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने वार्ड 10 स्थित अडूकी में नगर निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों की जानकारी ली और कच्ची गलियों को पक्का करने, नाली बनाने व स्वच्छता कार्यों की मॉनिटरिंग लगातार करने के नगर आयुक्त को निर्देश दिये।

ऊर्जा मंत्री ने अडूकी में एक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को अक्षय पात्र फाउंडेशन के हैप्पीनेस किट का वितरण किया। ऊर्जा मंत्री ने अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य के लिये पोषण और हाइजीन के महत्व पर बच्चों और उनके अभिभावकों से संवाद किया। उन्होंने 10 फरवरी से खुल रहे स्कूल के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मंत्र ‘दो गज दूरी,मास्क है जरूरी।’ का पालन करने का छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों से अनुरोध किया।

ऊर्जा मंत्री ने वृंदावन में ब्रज फ़िल्म फेस्टिवल 2021 के शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली और लीलास्थली ब्रज 84 कोस के धार्मिक, पौराणिक महत्व और मथुरा-वृंदावन व प्रदेश में हो रहे आधुनिक विकास से फ़िल्म जगत व कलाकारों को अनुपम अवसर मिलेंगे। जेवर एयरपोर्ट और फ़िल्म सिटी से नजदीकी का लाभ मथुरा-वृंदावन को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां की बहुरंगी संस्कृति, ब्रज की होली और कान्हा के मनोरम स्थल पूरी दुनिया को आकर्षित करते हैं। भाजपा सरकार द्वारा हो रहे विकास के बाद हम आग्रह कर सकते हैं कि ‘कछु दिना तो गुजारो हमारे उत्तर प्रदेश में।’

Spread the love