मथुरा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा घोषित नीट यूजी के परीक्षा परिणाम में एसीएमओ डा.देवेन्द्र अग्रवाल की पुत्री दृष्टि ने 638 अंक प्राप्त करके सफलता हासिल की है। हाईस्कूल एवं इंटर में दृष्टि के नंबर 90 प्रतिशत से अधिक थे। उसने विश्व लक्ष्मीनगर स्थित घर से ही ऑन लाइन तैयारी की। उसकी इच्छा थी कि वह डाक्टर बने और लोगों की सेवा करे। माता-पिता का भी सहयोग मिला।