प्रयागराज के लिए निकले श्रद्धालु, अक्रूर जी महाराज की उतारी आरती

टॉप न्यूज़

पिंटू उपाध्याय

मथुरा। 15 फरवरी को मथुरा से प्रयागराज संगम स्थान के लिए श्री अक्रूर जी महाराज और कृष्णजी, बलरामजी की प्रतिमा रथ के साथ प्रयागराज के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री रविकांत गर्ग, मथुरा के प्रमुख उद्योगपति, समाज सेवी प्रमोद कसरे और साथ में कमल किशोर वार्ष्णेय ने श्री अक्रूर जी महाराज की आरती कर और हनुमान जी का ध्वज फहराकर शुभारंभ किया।
सुरेश चंद, अमित, राजू गुप्ता चावल वाले, जगदीश प्रसाद गुप्ता चुनमुन भाई, विष्णु, और समाज के काफी संख्या में उपस्थित भामाशाह बंधु, लगभग 400 के आसपास बुजुर्ग, मातृशक्ति, युवा नौजवान बसों के द्वारा प्रयागराज के लिए प्रस्थान हुए। सभी लोग 144 वर्ष बाद लगने वाले महाकुंभ में पवित्र स्थान कर पुण्य प्राप्त करेंगे।

Spread the love