मथुरा। बीएसए कॉलेज में आयोजित ओपन स्पीड रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में मथुरा के डेमपीयर नगर निवासी कृष्ण शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मथुरा का गौरव बढ़ाया है। जिला क्रीड़ा भारती मथुरा द्वारा ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन बीएससी कॉलेज में संपन्न हुआ। इस जिला स्तरीय चैंपियनशिप में बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अंडर 9-11 के अंतर्गत मथुरा के डेमपीयर अशोका टावर निवासी कृष्णा शर्मा ने बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। कृष्णा शर्मा की इस उपलब्धि पर विभिन्न समाजसेवी संगठनों एवं गणमान्य लोगों ने खुशी जाहिर कर बधाई दी है।
