हाथरस। हम जीवन को बेहतर जीने के लिए प्रयासरत रहते हैं, लेकिन अपनी जिंदगी की दौड़-धूप में कहीं ना कहीं, कुछ न कुछ छोड़ जाते हैं। ऐसा ही कुछ यातायात नियमों को लेकर के भी हम चूप कर जाते हैं और उसका परिणाम हमारे शरीर को व दिक्कतें परिजनों को झेलनी पड़ती है। इसलिए हमको सड़क के नियमों का पालन करना चाहिए।
यह उद्गार पूर्व डिस्ट्रक्ट गवर्नर लायंस क्लब हाथरस अशोक कपूर ने बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में यातायात संगोष्ठी को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जीवन प्रभु की एक अनमोल देन है। यातायात भी हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। हम अपने दैनिक कार्यों को पूर्ण करने के लिए यातायात तो करते हैं, मगर कहीं ना कहीं हम यातायात के नियमों को तोड़ देते हैं। जिसके परिणाम हमारे लिए अच्छे नहीं होते। कहीं-कहीं तो यातायात के नियमों की भूल हमारी जिंदगी के लिए अभिशाप बन जाती है। अखबारों में आये दिन छपती खबरें इस का प्रमाण हैं। इस मौके पर श्री कपूर ने प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात व उसके पालन करने संबंधित सोर्ट फिल्में भी दिखाई और बड़े ही बेहतर ढंग से जानकारी दी। इस मौके पर यातायात निरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, सीओ व अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे।