बिजली कार्यालय का एक बंद कमरा बना चर्चा का विषय

देश

इस कक्ष में रखे रिकार्ड को किया जा सकता चेक, की जा रही गोपनीय जानकारी
-सभी ने इस बारे में साधी चुप्पी, कहा- प्रतिदिन की तरह सभी कक्षों में हो रहा कार्य

मथुरा। बिजली कार्यालय में एक कमरा अचानक बंद करा दिया गया। यह बंद कमरा कैंट कार्यालय पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बंद कमरे में रखे रिकार्ड भी चेक किए जा सकते हैं।
कैंट स्थित विद्युत कार्यालय में अचानक एक कक्ष को बंद रखने के गोपनीय आदेश दिए गए। दो दिन से यह कक्ष बंद है। तैनात कर्मचारी आसपास के कक्षों में बैठकर कार्य कर रहे हैं। विभाग से जुड़े एवं संपर्क रखने वाले लोगों के अनुसार इस कक्ष को शनिवार एवं सोमवार को भी बंद देखा गया। इस कक्ष में आवश्यक रिकार्ड रखे हुए हैं। पूर्व अधिकारियों के किसी विभागीय रिकार्ड की सही जानकारी एवं किसी पत्र को खोजने का मामला बताया गया। मुख्यालय स्तर से भी इसकी जानकारी कराई जा रही है किस-किस कार्य की अनुमति पूर्व में मिली है। हांलाकि विभागीय अधिकारियों ने इससे इंकार किया है। कहा कि प्रतिदिन की भांति सभी कक्षों में कार्य हो रहा है। हो सकता है कि कोई कर्मचारी किसी कार्य से गया हो और कुछ देर के लिए कक्ष बंद कर दिया हो। चीफ इंजीनियर एसके जैन से संपर्क साधने के बाद भी बातचीत नही हो सकी।

Spread the love