ब्राह्मण को सुदामा की तरह स्वाभिमानी व संतोषी होना चाहिए, कृष्ण व सुदामा की मित्रता सर्वश्रेष्ठ व अनुपम उदाहरण

बृज दर्शन

मथुरा। श्रीमदभागवत कथा आयोजन समिति द्वारा विश्व शांति, सद्भावना, समृद्धि, जन कल्याणार्थ संकल्पित व पूजा प्रभु दीर्घ विष्णु के यजमानत्व में भरतपुर गेट स्थित दीर्ध विष्णु मंदिर में समिति संस्थापक पंडित अमित भारद्वाज के निर्देशन व महंत दीपक शास्त्री के मार्गदर्शन में आयोजित सप्त दिवसीय भागवत धर्मानुष्ठान में रुकमणि मंगल, सुदामा चरित का वर्णन करते हुए कथा व्यास श्रीवल्लभ गोस्वामी ने कहा की ब्राह्मण को सुदामा की तरह स्वाभिमानी होना चाहिए. कृष्ण व सुदामा की मित्रता सर्वश्रेष्ठ व अनुपम व प्रेरणास्पद उदाहरण है. अनुष्ठान में प्रतिदिन विद्वतजन , सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि सहभागीता कर रहे हैं. इस अवसर पर समिति संस्थापक पंडित अमित भारद्वाज ने कहा कि समिति द्वारा वसुधैव कुटुंबकम की सनातनी भावना के अनुरूप विश्व शांति व विश्व के लोगों की कल्याण की भावना से यह धर्मानुष्ठान करा रही है.मंदिर महंत सरदार कांता नाथ चतुर्वेदीयजमान प्रतिनिधि डा. राजेश सारस्वत, समिति अध्यक्ष पं. शशांक पाठक, पं. सोहनलाल शर्मा, प्रयागनाथ चतुर्वेदी, मुरारी लाल उपाध्याय, यज्ञदत्त शास्त्री, लालजीभाई शास्त्री, अजय चतुर्वेदी, पंकज शर्मा, योगेश आवा , नारायण शर्मा वीरेंद्र कुमार चूने वाले सहित अनेक भक्तों ने कथा श्रवण की.

Spread the love