शासन ने मथुरा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निलंबित किए

टॉप न्यूज़

मथुरा। उत्तर प्रदेश शासन ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महेन्द्र नाथ प्रताप को मंगलवार को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ वक्फ सम्पत्तियों में अनियमितता बरतने के आरोप थे। जांच होने पर प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर उन्हें निलंबित किया गया है। इस निलंबन की पुष्टि विभाग के संयुक्त निदेशक एसएन पाण्डेय ने की है।

बताया गया है कि शहर में हाथी टीले पर स्थित वक्फ संपत्तियों कि इन दिनों पैमाइश कराई जा रही थी। इसके अलावा वक्फ संपत्तियों से जुड़े काफी लंबे समय से अटके पुराने कई मामले अल्पसंख्यक विभाग द्वारा पिछले दिनों ही निस्तारित कराए गए थे। इनमें से ही किसी मामले को लेकर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि उन्हें अभी तक इस तरह की किसी कार्रवाई की उन्हें कोई जानकारी नहीं हुई है। उनके द्वारा लगातार निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ वक्फ संपत्तियों की निगरानी व अन्य कार्रवाइयां संपादित कराई जा रही थी। कभी भी उनके खिलाफ किसी भी तरह का कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगा है।

Spread the love