ब्रज धरा फाउंडेशन ने कासिमपुर में लगवाया विशाल हैल्थ कैंप

टॉप न्यूज़

मंडलायुक्त के आवास पर लगे नेत्र व स्वास्थ्य शिविर में 400 ग्रामीणों का इलाज

कल्याणं करोति के कैंप में 250 लोगों की ओपीडी हुई, 21 लोगों की ऑपरेशन से मिलेगी नेत्र ज्योति

गर्भवती माताओं की गोद भराई हुई, दर्जन भर ने आयुष्मान कार्ड भी बनवाए

बलदेव/मथुरा। बलदेव के ग्राम सैदपुर (कासिमपुर) में मेरठ के मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह आईएएस और उनके बड़े भाई राजस्थान विधि सेवा परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सिकरवार के आवास पर ‘ब्रज धरा फाउंडेशन’ और ‘कल्याणं करोति’ संस्था द्वारा विशाल स्वास्थ्य व नेत्र कैंप लगवाया गया। कैंप में कासिमपुर व आसपास के गांवों के लगभग 400 ग्रामीणों का उपचार किया गया। गर्भवती माताओं की गोद भराई व आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।
प्रदेश सरकार में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह व उनके परिजनों ने माताजी स्व लहर कौर की स्मृति में यह विशाल निःशुल्क कैंप लगवाया। कल्याणं करोति की टीम ने 252 ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण कर दवा प्रदान की। जांच में उपयुक्त मिले 61 लोगों को चश्मा दिए गए। 21 ग्रामीणों को नेत्र ऑपरेशन के लिए श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सालय मथुरा के लिए रेफर किया गया।

इस अवसर पर ग्रामीणों का चेकअप फिजीशियन ने किया, जिसमें 235 ग्रामीणों का चेकअप कर दवा वितरित की। विशाल स्वास्थ व नेत्र कैंप में मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह की उपस्थिति में उनके बड़े भाई राजस्थान राज्य विधि सेवा परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सिकरवार, उनकी धर्मपत्नी व ब्रजधरा फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती राजेश चौधरी, मंडलायुक्त की धर्मपत्नी श्रीमती गरिमा सिंह, बहनें श्रीमती राजेंद्र जी श्रीमती कुसुम व श्रीमती गुड्डी आदि ने समस्त व्यवस्थाएं संभालीं। कैंप में एक दर्जन ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गये।

गरिमा व श्रीमती राजेश के हाथों से गर्भवती महिलाओं की गोद भराई

मथुरा। पोषण अभियान के तहत आंगनवाड़ी सहायिकाओं ने ग्रामीण महिलाओं को खानपान के जरिए स्वस्थ रहने की जानकारी दी। मंडलायुक्त की धर्मपत्नी श्रीमती गरिमा व श्रीमती राजेश चौधरी के हाथों से गांव की दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर पौष्टिक आहार प्रदान किया गया। प्रमुख भागवत वक्ता संजीव कृष्ण शास्त्री भी शिविर में मौजूद थे।

स्व हरी सिंह व स्व लहर कौर की समाधि पर पुष्प अर्चन

मथुरा। आईएएस सुरेंद्र सिंह और राजस्थान विधि सेवा परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के पिता स्व हरी सिंह जी, मां स्व लहरकौर की समाधि पर सभी चिकित्सक व अन्य अतिथियों ने पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

विशाल हेल्प शिविर में इनका रहा योगदान
मथुरा। गांव कासिमपुर में रविवार 24 अप्रैल को लगवाए गए स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में प्रो बच्चू सिंह चाहर, दयालबाग आगरा मे असिस्टेंट प्रोफेसर डा अरुण प्रताप सिकरवार, बलदेव पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अशोक सिकरवार, हरेंद्र सिंह, रामेश्वर सिंह, बलदेव थाना प्रभारी नरेंद्र यादव, एनएचएम के प्रभारी संजय सिहोरिया व चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार आदि मौजूद रहे एवं व्यवस्थाओं में जुटे रहे।

ब्रज धरा फाउंडेशन महिलाओं के लिए लगवाएगा हेल्थ कैंप: श्रीमती राजेश

मथुरा। ब्रज धरा फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती राजेश ने कैंप में सीएमओ डॉ अजय कुमार वर्मा को अवगत कराया के निकट भविष्य में ग्रामीण महिलाओं को स्वस्थ रखने के लिए उनके चेकअप व इलाज की हेतु गांव के आवास पर कैंप लगवाया जाएगा।

Spread the love