मथुरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राल में क्यूब रूट्स फाउंडेशन एवं दिल्ली आगरा टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सौंदर्यीकरण कार्य कराया गया। इसका उद् घाटन सीडीओ डॉ.नितिन गौड़ द्वारा फीता काटकर किया गया।
राल स्वास्थ्य केन्द्र की छत से पानी टपकता था। पेंट खराब हो रहा है। अन्य सौंदर्यीकरण होने थे। इस कार्य को करने हेतु डीएम नवनीत चहल ने क्यूब रूट्स फाउंडेशन को सुझाव दिया था। कंपनी ने सौंदर्यीकरण एवं कार्य कराने की जिम्मेदारी ली। शनिवार को कार्य पूर्ण होने पर इसका उद्घाटन सीडीओ डॉ.नितिन गौड़ ने किया और स्वास्थ्य केन्द्र के बारे में जानकारी दी। आगे भी जिला प्रशासन के साथ मिल कर सामाजिक उन्यन का कार्य करने हेतु सुझाव दिया। कंपनी कार्य की प्रशंसा की। सीएमओ डॉ.एके वर्मा ने स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बताया।
क्यूब हाइवेज सोशल वाइस प्रेसिडेंट शिवाशीष साहू ने कंपनी के अन्य सामाजिक कार्यों से अवगत कराया तथा बताया कि कंपनी नागरिकों को बेहतर रोड सुविधा देने तथा जन कल्याण कार्य करती है।
दिल्ली आगरा टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक वैभव शर्मा ने कहा कि कंपनी कार्य के साथ-साथ समाज सेवा कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर टोल प्रबंधक निश्चित शर्मा, सोशल मैनेजर स्नेहिल अग्रवाल, आशीष, मनीष के अलावा कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ.भूदेव सिंह, डॉ.विमल उपाध्याय, जिला मलेरिया अधिकारी आरके सिंह, डॉ.अनुज आदि अधिकारी मौजूद रहे।