मथुरा। बेसिक शिक्षा में SRG शिक्षक अमित कुमार व ARP शिक्षक राजकमल के वायरल अमर्यादित अश्लील ऑडियो के प्रकरण में “राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा” के कार्यकर्ताओं ने संरक्षक कमल शर्मा व एडवोकेट कुलदीप पाठक व महानगर अध्यक्ष प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
विदित हो कि गत दिनों बेसिक शिक्षा के SRG शिक्षक अमित कुमार व ARP शिक्षक राजकमल का अश्लील व अमर्यादित ऑडियो जिसमें कि वे महिला शिक्षिकाओं के विरुद्ध अशोभनीय भावना व्यक्त करने तथा ब्राह्मण व जाट समाज के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसका संज्ञान लेते हुए “राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा” ने पूरे लाव- लश्कर के साथ जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान मथुरा पर पहुंचकर प्राचार्य डाइट कार्यालय में तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अपना आक्रोश व्यक्त किया। आक्रोश व्यक्त करते हुए ज्ञापन के माध्यम से एडवोकेट कुलदीप पाठक ने बी0एस0ए से आव्हान किया कि तत्काल इस प्रकार की दूषित मानसिकता रखने वाले दोनों शिक्षकों को निलंबित कर जांच कराकर बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाए।
संरक्षक कमल शर्मा ब महानगरअध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने कहा कि यदि तत्काल कार्यवाही नहीं की गई तो संगठन सड़कों पर उतर कर उक्त शिक्षकों के विरुद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा।जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व जनपदीय अधिकारियों का होगा।
ज्ञापन देने वालों में “राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा” के जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा के साथ-साथ संरक्षक कमल शर्मा,एडवोकेट कुलदीप पाठक, उपाध्यक्ष राम गौतम, शुभम उपाध्याय, एडवोकेट प्रवीण छोकर, टीकम ठाकुर, बबलू, धीरज, संदीप शर्मा, यश गौतम, निशु ठाकुर, लवेश व हेमंत परिहार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से सात दिवस में अधिकारियों से उक्त के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
विदित हो कि उक्त अमर्यादित वायरल ऑडियो प्रकरण वर्तमान में सनसनी बना हुआ है।