मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने में सुविधा एवं इस तकनीकी युग में नई तकनीक अपनाकर जीवन को सफल बनाने के उद्देश्य से टेबलेट का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को कैबिनेट मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बी.एस.ए कॉलेज आफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किये और उनको संबोधित कर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री एवं जिलाधिकारी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्जवलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं अपर जिलाधिकारी (प्रा0) विजय शंकर दुबे द्वारा बीए, बीएससी, बी0कॉम, बी0टेक आदि के छात्र-छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया गया l आज बी.एस.ए कॉलेज आफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में विभिन्न 12 कॉलेजो के कुल 796 छात्र-छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में सुविधा के लिए निःशुल्क टेबलेट का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य के निर्माण के लिए युवाओं के भविष्य को संवारने में सकारात्मक सोच रखते हुए सरकार द्वारा छात्रों को निःशुल्क टेबलेट का वितरण किया जा रहा है। आज छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए निःशुल्क टेबलेट उपलब्ध करायें जा रहे है इसके लिए मा0 मुख्यमंत्री जी एवं सरकार का जितना धन्यवाद दिया जायें उतना कम है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में जब स्कूल, कॉलेज में पढ़ाई बन्द हो गई थी उस समय में ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से ही शिक्षण कार्य संचालित किये गये हैं। पूरी दुनिया का ज्ञान-विज्ञान अब आपके हाथों में इस टेबलेट के माध्यम से पहुंचा है इसलिए अपने ज्ञानवर्धन के लिए इसका सदुपयोग करें। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्रायें टेबलेट का उपयोग सकारात्मक रूप में करते हुए पढ़ाई करें। आप इसका प्रयोग पढ़ाई के लिए करते हैं तो यह आपके भविष्य को संवारने में लाभदायक सिद्ध होगा। सभी बच्चे टेबलेट का सदुपयोग करते हुए इसके माध्यम से अपने पढ़ाई से संबंधित जानकारी को ग्रहण करें। यदि पढ़ाई करने में किसी प्रकार की परेशानी/संशय आ रहा है तो उसका समाधान गूगल पर जाकर खोज सकते हैं। यह टेबलेट आपके भविष्य को संवारने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सरकार आपकी शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए सकारात्मक सोच रही हैं तो उसके लिए आपको भी गंभीर होकर अपनी पढ़ाई करनी हैं।
इसी कार्यक्रम के तहत वैटनरी विश्वविद्यालय में स्थित किसान भवन में भी टेबलेट का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किसान भवन में विभिन्न 15 कॉलेजो के कुल 670 छात्र-छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया गया।