अभिभावक ने लगाया बच्चों को धूप में बिठा कर लंच कराने का आरोप
हाथरस। बदलता मौसम, बढ़ती गर्मी और बच्चों के प्रति वरती जाने वाली लापरवाही आने वले समय के लिए बुरे घटनाचक्र का संकेत देती है। दरअसल नगर के एक इंग्लिश स्कूल पर बच्चों के प्रति लापरवाह स्कूल प्रशासन पर एक प्रश्न दागा गया है।
यह चिंतनी प्रश्न है अभी हाल ही में नवसंवत्सर को निकाली गई भगवान परशुराम शोभायात्रा के संयोजक बंशी पंडित का। उनका आरोप है कि बच्चे तपन में और खुद ऐसी में। उन्होंने जिला प्रशासन के लिए संकेत करते हुए कहा है कि
जिला प्रशासन जरा ध्यान दें! हाथरस शहर के प्रतिष्ठित इंग्लिश स्कूल के सीनियर विंग में बच्चों को लंच के टाइम में खुले व गंदे ग्राउंड और तपती धूप में लंच के लिए भेजा जाता है। उनका आरोप है खुद तो काॅलेज प्रशासन एसी रूम में भोजन करता है और बच्चों तपती धूम में गंदे ग्राउंड में भेज दिया जाता है। ऑनलाइन की गई इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि धूप और गर्मी की वजह से किसी बच्चे के साथ कोई गंभीर घटना ना घट जाए। इसलिए इस प्रश्न को गंभीरता से संज्ञान लिये जाय।
क्या कहते हैं लोग?
पंडित जी आप बच्चों के अभिभावक हैं। अभिभावक संघ की मीटिंग बुलवाएं और अपना विरोध दर्ज कराएं।
पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा
मूलचंद्र वार्ष्णेय
मामला गंभीर है। इस पर त्वरित संज्ञान लिया जाना चाहिए। इस लापरवाही की देहरादून बोर्ड में शिकायत होनी चाहिए।
राधामाधव शर्मा एडवोकेट
सचिव डिस्ट्रिक्ट बार एसोशिएशन, हाथरस
क्या कहता है काॅलेज प्रशासन?
इस संबंध में जब काॅलेज प्रशासन से बात करने की कोशिश की गई तो काॅलेज प्रशासन ने काॅल नहीं लिया। साथ ही मिलने से इंकार कर दिया।