मथुरा। मंगलवार को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने जगदीश नौहवार समेत चार बिल्डरों की दो कालोनियों में वशीकरण कराया है।
राजेंद्र सिंह व जगदीश नौहवार द्वारा भरतपुर रोड पर चंदनवन पब्लिक स्कूल के पास तथा लाल सिंह व ललित कुमार द्वारा चंदनवन स्कूल से आगे अवैध रूप से भू विभाजन कर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। जिस पर प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एंड विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए वाद संख्या 384 2021-22 383 2021-22 दायर किया गया। अवैध निर्माणकर्ता को सुनवाई के पर्याप्त अवसर प्रदान करने के बावजूद भी अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा कॉलोनी को नियमितीकरण कराने में कोई रुचि नहीं ली गयी। इस कारण सचिव राजेश कुमार द्वारा अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी के तोड़ने के आदेश पारित किए गए जिसके अनुपालन में आज दिनांक 12 अप्रैल को थाना हाईवे पुलिस बल व प्राधिकरण स्टाफ की उपस्थिति में अधिशासी अभियंता श्री कौशलेंद्र चौधरी के नेतृत्व में तोड़ने की कार्रवाई की गई कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता श्री मनीष तिवारी श्री दिनेश कुमार श्री मनोज अग्रवाल श्री अनिरुद्ध यादव और श्री सुनील शर्मा व प्राधिकरण का प्रवर्तन स्टाफ उपस्थित रहा