मथुरा। शुक्रवार को 102 जननी शिशु सुरक्षा योजना एवं 108 इमरजेंसी सर्विसेज के एम्बुलेंस कर्मियों को एम्बुलेंस में सफलतापूर्वक सुरक्षित प्रसव कराने तथा कोविड 19 के क्रिटिकल केस में बेहतरीन सेवा प्रदान करने हेतु जीवीके ईएमआरआई द्वारा प्रशस्ति पत्र दिये गए हैं। सीएमओ ऑफिस मथुरा में आयोजित एक समारोह में सीएमओ मथुरा डा. संजीव यादव एवं नोडल अधिकारी डॉ भूदेव सिंह के द्वारा सम्मान प्राप्त करने हेतु चयनित कर्मियों को फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर ईएमटी रविंद्र कुमार, नेम पाल, दिलीप, अतुल, कपिल, वीरेश को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जीवीके ईएमआरआई के आगरा मंडल के रीजनल मैनेजर मिथिलेश त्रिपाठी एवं मथुरा के प्रोग्राम मैनेजर अजय सिंह और जिला प्रभारी इनामुल्लाह एवं स्वदेश बाबू भी उपस्थिति रहे
सीएमओ मथुरा डॉक्टर संजीव यादव ने प्रोग्राम मैनेजर अजय सिंह के द्वारा कोविड-19 में ए एल एस और 108 एंबुलेंस के अच्छे प्रबंधन की सराहना की।