कर्ज चुकाने के लिये किया था सिलेंडर भरा ट्रक गायब
-जैगारा ( कागारोल) में लावारिस मिला ट्रक
भरतलाल गोयल
फरह। पिछ्ले माह चोरी हुए गेस सिलेंडरों से भरे ट्रक को बरमद कर रिफायनरी पुलिस ने घटना का पटाक्षेप कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 24 सितम्बर की रात्रि को थाना रिफाइनरी क्षेत्र के इण्डैन गैस प्लान्ट से ट्रक RJ05 GA3630 अचानक चोरी हो गया था,जिसमें 306 सिलेंडर भरे हुए थे। घटना की रिपोर्ट
25 सितम्बर को विष्णू कुमार पुत्र मक्खनलाल निवासी 29 हरदीप इनकलैव सिकन्दरा आगरा द्वारा थाना रिफायनरी में कराई गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गुरुवार को मुख्विर की सूचना पर सोहनलाल पुत्र साहब सिंह निवासी कुरकुन्दा, वीरीसिंह कुशवाह पुत्र सुमेर सिंह नगरिया चोर नगरिया थाना सदर बाजार जनपद आगरा और दिगम्बर सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी वाससुजान थाना कागारौल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने सच उगल दिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी किये गये इन्डेन के 306 गैस भरे सिलेन्डर बरामद कर लिये गये । पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हाकर वीरी सिंह से एजेन्सी मालिक दिगम्बर सिंह ने कहा था कि स्टाँक में 50 गैस सिलेण्डर कम है, कही से वश गैस सिलेण्डरों की वव्यवस्था कर दे तो उसकी नौकरी बच जायेगी। वीरी सिंह हाकर ने सोहनलाल उर्फ सोनू चालक से सिलैण्डरो के लिये सम्पर्क किया गया तो सोनू अपना कर्ज चुकाने के लिये सिलैण्डर चोरी कर बेचने को सहमत हो गया। उसने अपने ही ट्रान्सपोर्ट के ट्रक ( RJ05 GA3630) जिसको राधारमन एलपीजी इण्डैन वाटलिंग प्लान्ट की पार्किग में खडा करके अपने घर चला गया था। तभी मौका देखकर 23 सितमबर की रात्रि 20.35 बजे सोनू पार्किंग से चुराकर ले गया और बेरी चाहर गेस एजेंसी पर हाकर बीरी के सहयोग से सिलेंडर बेच दिये। ट्रक को खाली कर जैन्गारा में सडक किनारे खडा कर फरार हो गये। पुलिस ने गुरुवार को खाली ट्रक और 306 सिलेंडर बरामद कर घटना का पर्दा फास किया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।