आईएमए के अध्यक्ष बने डॉ. संजय गुप्ता और डॉ. प्रवीण गोयल सचिव

टॉप न्यूज़

मथुरा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का चुनाव स्थानीय एक होटल में हुआ। चुनाव में डॉ. संजय गुप्ता को अध्यक्ष एवं डॉ. प्रवीन गोयल को निर्विरोध सचिव चुना गया। डॉ. गौरव दूसरी बार उपाध्यक्ष बनाए गए हैं, जबकि डॉ पवन अग्रवाल को इलेक्ट अध्यक्ष चुना गया।


नई टीम में डॉ. संजय सूद, डॉ. पवन अग्रवाल, डॉ. रुपा गोपाल, डॉ. गौरव भारद्वाज को उपाध्यक्ष, डॉ. नेहा मित्तल, डॉ.नरेन्द्र सिंह संयुक्त सचिव, डॉ.हर्षित मेहता कोषाध्यक्ष, डॉ. निधि गुप्ता, डॉ. निधि जैन कल्चरल सेक्रेटरी, डॉ.वर्तिका किशोर सांइटिफिक सेक्रेटरी, डॉ. एस पी सिंह, डॉ. सिद्धार्थ स्पोर्ट्स सेक्रेटरी,स्टेट रिप्रेजेंटेटिव डॉ. मोहित गुप्ता, डॉ. संतोष गुप्ता, डॉ. अंकित अग्रवाल, डॉ. अभिषेक अग्रवाल, डॉ. आनंद, डॉ. प्रदीप पाराशर, डॉ. पीआर गुप्ता, डॉ. मनीष बंसल, डॉ. शोभित गुप्ता एवं डॉ. बिजेन्द्र तिवारी हैं।

सेंट्रल प्रतिनिधि डॉ. राजीव मित्तल, डॉ. हार्दिक जैन एवं डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल हैं। डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. विपुल गोयल, डॉ. दिलीप कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। कार्यक्रम में डॉ. नगेन्द्र गौड़, डॉ. शिशिर अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में आय व्यय का ब्यौरा दिया और कार्यक्रमों की जानकारी दी। साथ ही नई टीम को बधाई दी।

इस मौके पर डॉ.एसके वर्मन, डॉ. आरके चतुर्वेदी, डॉ. मुकेश जैन, डॉ. आशीष गोपाल, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. डीपी गोयल, डॉ. ओपी गोयल, डॉ निधि जैन, डॉ. निधि जैन, डॉ. मीना सूद, डॉ. वर्षा तिवारी, डॉ. विवेक अस्थाना आदि उपस्थित थे।

Spread the love