दी मथुरा टैक्स बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव संपन्न

देश

मथुरा। दी मथुरा टैक्स बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव एक स्थानीय होटल में संपन्न हुआ, जिसमें चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद अग्रवाल और ज्ञानेंद्र सिंह की उपस्थिति में सर्वसम्मति से राजेंद्र अग्रवाल एड को अध्यक्ष,अभिषेक सक्सेना एड को महामंत्री,योगेश वर्मा एड. एवं अजवेंद्र सिंह एड. को उपाध्यक्ष, कृष्ण मुरारी वर्मा एड एवं राजीव सिंह तोमर एड. को संयुक्त सचिव, समीर बंसल एड. को कोषाध्यक्ष, मिकेन्द्र गुप्ता एड को ऑडिटर, मनोज बघेल एड एवं राहुल त्रिवेदी एड. को पुस्तकालय मंत्री चुना गया।

इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों में दोनों वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अध्य्क्ष मान सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद अग्रवाल एड. केके पांडेय एड, राजेश अग्रवाल एड, प्रभात भार्गव एड, पूर्व महामंत्री हीरेन्द्र कुमार शर्मा एड, हाकिम सिंह एड, नीरज गर्ग एड, पन्ना लाल एड, सन्तोष भोजवाल एड, राम कुमार एड को चुना गया। सभी सदस्यों ने नयी कार्यकारिणी को माला पहना एवं मिठाई खिला बधाई दी।

Spread the love