मैथोडिस्ट के पूर्व डायरेक्टर डॉ.थॉमस का निधन पर शोक

मथुरा समाचार

मथुरा। मैथोडिस्ट हॉस्पिटल के पूर्व डायरेक्टर डॉ डी डब्लू थॉमस का निधन हो गया है। वह करीब 92 वर्ष के थे। जनपद में डॉ.थॉमस ने काफी कार्य किया एवं आपातकालीन सेवाएं दी थीं। शोक व्यक्त करने वालों डॉ.आरके चतुर्वेदी, डॉ.बीसी गोयल, डॉ.सुशील कुमार जैन, डॉ.एसके वर्मन, डॉ.एमके गुप्ता, आईएमए अध्यक्ष डॉ.नगेन्द्र गौड़.डॉ.गौरव भारद्वाज, डॉ.शिशिर अग्रवाल, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ.मुकेश जैन, पूर्व सचिव डॉ.आशीष गोपाल, डॉ.मोहित गुप्ता आदि थे।

Spread the love