बेसिक स्कूलों की परीक्षा 22 से 26 मार्च तक, तैयारियां प्रारंभ

टॉप न्यूज़

मथुरा। जिले के बेसिक शिक्षा विभाग की स्कूलों के बच्चों की परीक्षा 22 मार्च से शुरू होंगी। सचिव बेसिक शिक्षा के पत्र के बाद विभाग में परीक्षा कराने की तैयारियां शुरू कर दीं। परीक्षा 26 मार्च तक चलेंगी। मूल्यांकन एवं परीक्षाफल 28 से 30 मार्च तक तैयार करना होगा।
31 को बच्चों को रिपोर्ट कार्ड मिल जाएगा। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग की करीब डेढ़ हजार प्राथमिक उच्च प्राथमिक व समवियिलन विद्यालय हैं। इनमें करीब 1 लाख 85,000 बच्चे पंजीकृत हैं। इनकी वार्षिक परीक्षा होंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिले में 22 मार्च से बेसिक शिक्षा विभाग की स्कूलों की बच्चों की परीक्षा शुरू होंगी। इसके निर्देश अधीनस्थों को दिए गए हैं। प्रत्येक कक्षा की टेबुलेशन रजिस्टर यानि परीक्षा पंजिका स्थायी अभिलेख के रूप में विद्यालय में सुरक्षित रखे जाएंगे।


परीक्षा की समय सारणी 22 मार्च से 26 मार्च तक
-कक्षा एक में केवल मौखिक परीक्षा
-कक्षा दो, तीन,चार,पांच में लिखित एवं मौखिक परीक्षा
-कक्षा छह,सात और आठ में केवल लिखित परीक्षा होगी
-28 से 30 मार्च तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा और परीक्षा फल तैयार किया जाएगा
-31 मार्च को परीक्षाफल की घोषणा की जाएगी और रिपोर्ट कार्ड बच्चों को उपलब्ध कराए जाएंगे

Spread the love