भरी पंचायत में एसडीएम और सीओ के सामने ही युवक को गोलियों से भूना

ब्रेकिंग न्यूज़

बलिया। बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में कोटे के दुकान आंवटन के लिये हुई पंचायत के दौरान हुई कहासुनी में एक पक्ष जान लेने पर आमादा हो गया। पुलिस- प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुई गोलीबारी में 45 साल के जयप्रकाश की मौत हो गई। जयप्रकाश को चार गोलियां मारी गई थी।  मारपीट में कई लोग घायल हो गये। सभी घायलों का इलाज सीएचसी सोनबरसा पर चल रहा है। तनाव को देखते हुए गांव में कई थाने की फोर्स तैनात कर दी गई है। गोली मारने वाले का नाम धीरेन्द्र सिंह बताया जा रहा है ।

हत्याकांड में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई

घटना के समय मौके पर मौजूद एसडीएम, सीओ और एसओ को किया गया सस्पेंड कर दिया गया है, आरोपी के खिलाफ सख्त  से सख्त कार्रवाई के निर्देश, घटना में निलंबित अधिकारियों की भूमिका साबित होने पर अपराधिक कार्रवाई के भी निर्देश साथ ही मौके पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई।

कोटे की दुकान के आवंटन को लेकर हुई बैठक में बवाल- 

ग्राम सभा दुर्जनपुर व हनुमानगंज की कोटे की दो दुकानों के आवंटन को गुरुवार दोपहर पंचायत भवन पर खुली बैठक का आयोजन था।  एसडीएम बैरिया सुरेश पाल, सीओ बैरिया चंद्रकेश सिंह, बीडीओ बैरिया गजेन्द्र प्रताप सिंह के साथ ही रेवती पुलिस फोर्स मौजूद थी। दुकानों के लिये चार स्वयं सहायता समूहों ने आवेदन किया। दुर्जनपुर की दुकान को लेकर आम सहमति नहीं बनने पर  दो समूहों मां सायर जगदंबा स्वयं सहायता समूह व शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह के बीच मतदान का निर्णय लिया गया। 

नियम को लेकर विरोध- 

अधिकारी ने तय कि वोटिंग वही करेगा जिसके पास आधार अथवा अन्य कोई पहचान पत्र होगा। एक पक्ष के पास अधार व पहचान पत्र मौजूद था, लेकिन दूसरे पक्ष के पास कोई आईडी प्रुफ नहीं था। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच हंगामा शुरु हो गया। माहौल बिगड़ा तो बैठक की कार्रवाई को स्थगित कर अधिकारी चले गए जबकि रेवती पुलिस के जवान मौके पर मौजूद थे। एक पक्ष अधिकारियों पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगा। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों से कहासुनी हो गयी। बात बढ़ी तो लाठी-डंडे से मारपीट होने के साथ ही ईट-पत्थर चलने लगा। अफरा-तफरी के बीच  पक्ष ने फायरिंग शुरु कर दी।

पंचायत भवन परिसर में मौजूद जयप्रकाश को चार गोली लगी। पुलिस ग्रामीणों की मदद से जयप्रकाश को लेकर अस्पताल गई जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *