मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने तीन अवैध कालोनियां ध्वस्त कराईं

टॉप न्यूज़

मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को तीन अवैध कालोनियों में बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
सबसे पहले आरके यादव द्वारा छटीकरा राधा कुंड क्षेत्र में 78,000 वर्ग मीटर में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान बुलडोजर ने कॉलोनी में बनी सड़क चाहरदीवारी और छह कमरों को जमींदोज कर दिया। इसके अलावा केशव ठाकुर द्वारा ग्राम वाटी में 6 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही कॉलोनी में भी बुलडोजर ने बुरी तरह ध्वस्तीकरण किया। तीसरी कॉलोनी छटीकरा राधा कुंड रोड पर रघुनंदन अग्रवाल द्वारा विकसित की गई थी जिसमें मुख्य सड़क की ओर बने कमरे तोड़े गए।
प्राधिकरण सचिव राजेश कुमार सिंह का कहना है कि बार-बार सचेत किए जाने के बावजूद भू माफिया अवैध रूप से कॉलोनी विकसित करने से बाज नहीं आ रहे इसलिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को प्रभावी बनाया जा रहा है।

शुक्रवार को ध्वस्तीकरण कार्रवाई में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा नामित डिप्टी कलेक्टर प्रियंका गोयल थाना जेत के पुलिस बल के अलावा विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता एनएस चौहान अवर अभियंता अशोक कुमार चौधरी दिनेश कुमार सुनील कुमार मनीष चतुर्वेदी अनिरुद्ध यादव मनोज कुमार अग्रवाल एवं अन्य प्राधिकरण कर्मी मौजूद रहे।

Spread the love