सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुआ सफल ऑपरेशन, चिकित्सकीय टीम को बधाई
-एनसीआर के हॉस्पिटल से कम खर्चे पर हुआ ऑपरेशन
मथुरा। हार्ट में ऑपरेशन के जरिए तीन स्टेंट डालने का पहला मामला प्रकाश में आया है। सिटी हॉस्पिटल में मरीज का वरिष्ठ कॉडियोलॉजिस्ट एवं उनकी टीम ने सफल ऑपरेशन किया है। ऑपरेशन भी मरीज की स्थिति को देखते हुए कम खर्चे पर किया गया। मरीज एवं परिजनों ने चिकित्सकों को बधाई दी है। हार्ट रोगियों को उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यहां हार्ट रोगियों का उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार एक मरीज के पिछले दिनों सीने में दर्द हुआ तो वह जयपुर में इलाज कराने गया। एंजियोग्राफी में पता चला कि हार्ट की तीनों नसें ब्लॉक हैं। बड़ा ऑपरेशन होगा जोकि प्राइवेट में कराया जाए अच्छा रहेगा। मरीज एनसीआर क्षेत्र के हॉस्पिटलों में गया। यहां उसे तीन से चार लाख के बीच का खर्च बताया गया। आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर वह लौट आया। किसी ने मंडी रामदास क्षेत्र में रहने वाले मरीज को सिटी हॉस्पिटल की जानकारी दी तो वह यहां आया। जांच एवं रिपोर्ट वरिष्ठ कॉडियोलोजिस्ट चिकि त्सक डॉ.अर्पित अग्रवाल ने देखीं। पूरी प्रक्रिया के बारे में समझाया। उसकी स्थिति देखते हुए पैकेज डेढ़ लाख का बताया गया। इसमें भर्ती,ऑपरेशन एवं दवा शामिल थे। परिजनों की सहमति पर मरीज का ऑपरेशन गत दिवस सिटी हॉस्पिटल में चिकित्सकीय टीम ने किया। हार्ट में ऑपरेशन कर तीन स्टेंट डाले गए। मरीज सही है और चिकित्सकीय टीम को उसने बधाई दी है।