मथुरा। स्वास्थ्य विभाग एवं हेल्पज इंडिया द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम जीवन सुरक्षा का आयोजन सीएमओ कार्यालय एवं पुलिस हॉस्पिटल में किया गया। इसमें मास्क वितरित करके लोगों को कोविड से बचाव का संदेश दिया।
कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ.भूदेव सिंह एवं डॉ.गोपाल बाबू द्वारा बताया गया कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसीलिए सावधानी जरूरी है।
इस अवसर पर हेल्पज इंडिया मथुरा की प्रभारी आभा उपाध्याय ने इस जन अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हेल्पज इंडिया द्वारा जीवन सुरक्षा अभियान सम्पूर्ण मथुरा में करना प्रस्तावित है। यह संस्था जगह-जगह स्वास्थ्य कैंप लगवाती है। वृद्धजनों का नि:शुल्क चेकअप एवं दवा दी जाती है। कोऑर्डिनेटर वंदना सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर डॉ शिवा जी राव, फार्मासिस्ट विनोद शर्मा, डॉ.रणविजय, केबी गोस्वामी,धर्मेन्द्र आदि उपस्थित रहे।