जल्द तय होगी शपथग्रहण कार्यक्रम की तारीख
हाथरस। अधिवक्ता सदैव औरों के हितों के लिए लड़ता है, लेकिन स्वयं के हितों के लिए भी अधिवक्ताओंं को आवाज़ बुलंद करने की आवश्यकता है। इसके लिए बार और बैंच का तालमेल भी आवश्यक है। इस तालमेल से ही वादकारी का हित, अधिवक्ताओं का सम्मान और बैंच का सर्वोच्च स्थान सबित होता है और इसके लिये हम सदैव कार्यरत रहेंगे।
यह उद्गार डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरेश कुमार श्रोती व हितेंन्द्र कुमार गूड्डू ने बार का चार्ज संभालते हुए व्यक्त किए। इससे पूर्व सभी पदाधिकारियों ने बार रूम स्थित माँ शारदा मंदिर में पूजा-अर्चन किया और इमर्ती का भोग लगा कर वितरित किया। साथ ही नवनिर्वाचित बार के सभी पदाधिकारियों ने अधिवक्ता हित में कार्य करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर अध्यक्ष श्रोती जी के अलावा सचिव हितेंन्द्र कुमार गूड्डू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्योराज सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम राधेलाल पचौरी एडवोकेट द्वितीय ब्रजेश कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष कपिल मोहन गौड़, सह सचिव प्रथम यतेंद्रपाल सिंह बघेल, द्वितीय शेर सिंह बघेल व तृतीया ललित वार्ष्णेय के अलाव कोआर्डीनेटर र्शैलेंद्र सिंह सिसौदिया,सुशील आदि मौजूद थे।